UP: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने गिरिराजजी का अभिषेक कर शुरू की संकल्प यात्रा, बोले- गोहत्या पर बने कानून

शंकराचार्य

गोवर्धन पहुंचे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने गिरिराजजी का अभिषेक कर संकल्प यात्रा शुरू की। कहा कि गोहत्या पर कठोर कानून बनना चाहिए।

तीर्थनगरी मथुरा के गोवर्धन में बृहस्पतिवार को बद्रिका ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद पहुंचे। यहां उन्होंने दानघाटी मंदिर में गिरिराज प्रभु का अभिषेक किया। पूजा अर्चना करके आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने लक्ष्मी नारायण मंदिर से संकल्प यात्रा की शुरुआत की।

परिक्रमा के दौरान जंगलेश्वर आश्रम में उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। कहा कि गाय हमारी पूज्यनीय है। हम भारत सरकार से चाहते हैं कि गाय को राष्ट्र माता का दर्जा मिले। साथ ही गोहत्या पर कठोर कानून बने। ताकि कोई भी गऊ माता की तरफ आंख न उठा सके।

इससे पहले गोवर्धन पहुंचने पर ब्रजवासियों ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, सभासद माधव शर्मा, अमित गोस्वामी, चौधरी चंद्रभान सिंह, रिंकू ठाकुर, गो संत गोपालमणि दास, हिंदू सभा के अध्यक्ष देवेंद्र पाण्डेय, हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा, जगदीश गोकुलिया, गो सेवक श्रेयस गुजराती, श्रीधर पाठक, शैलेन्द्र हिंदू आदि लोग मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*