फर्रुखाबाद के सातनपुर मंडी में बने ईवीएम स्ट्रांग रूम के पास सोमवार की देर रात भाजपाइयों ने एक संदिग्ध युवक को पत्थर कटर मशीन के साथ दबोच लिया। भाजपाइयों ने बसपा नेताओं पर संदिग्ध युवक को लाने का आरोप लगाया।
इसे लेकर दोनों दलों के नेताओं में नोकझोंक होने लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस संदिग्ध युवक को थाने ले आई। देर रात तक उससे पूछताछ जारी रही। सातनपुर मंडी में ईवीएम स्ट्रांग रूम की निगरानी के दौरान भाजपा समर्थक विनोद को एक संदिग्ध युवक कटर के साथ नजर आया।
ईवीएम स्ट्रांग रूम – फोटो : ani
इस पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी व सांसद मुकेश राजपूत के प्रतिनिधि दिलीप भारद्वाज को फोन कर जानकारी दी। इस पर कई भाजपाई पहुंच गए और वहां मौजूद बसपा नेताओं पर संदिग्ध को लाने का आरोप लगाया। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में विवाद होने लगा।
गुत्मगुत्था की नौबत आ गई। सूचना पर पहुंचे सीओ ने संदिग्ध व्यक्ति को कोतवाली भेजा। इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने भाजपाइयों और बसपाइयों को शांत कराया। पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह फर्श की घिसाई का काम करता है।
एक बसपा नेता को मंडी छोड़ने आया था। इस बीच कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया। वह मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव हथियापुर का रहने वाला है। कोतवाली प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply