
मथुरा। छाता पुलिस ने स्विफ्ट गाड़ी सहित तीन अभियुक्तों को अवैध 20 पेटी देशी शराब सहित गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान के तहत छाता पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर शेरगढ रोड़ पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया। पुलिस के रोकने पर चालक ने स्विफ्ट कार को नहीं रोका। तभी पुलिस ने बैरियर लगाकर कार को रोककर लिया। कार से तीन व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम सुमित पुत्र गजराज निवासी औरंगाबाद गोपालगढ़ थाना सदर पलवल. प्रवीन पुत्र प्रताप निवासी औरंगाबाद मीतरौल थाना सदर पलवल. मनोज पुत्र रतन सिंह निवासी औरंगाबाद मीतरौल पलवल बताया। इनके कब्जे से अवैध हरियाणा मार्का 20 पेटी शराब सहित बरामद की।
Leave a Reply