राया (मथुरा)। थाना राया क्षेत्र के गांव पिरसुआ में उस समय लोग अचंभे में रह गए, जब प्राचीन भगवान परशुराम के मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु चल रही खुदाई कार्य में एक प्राचीन मूर्ति का सिर निकल आया। जिससे देखकर खुदाई में लगे मजदूर स्तभ रह गये। उसके बाद मजदूरों ने मंदिर की नींव खुदाई के दौरान जब उस मूर्ति के सिर को बाहर निकाला और उसे साफ कर रखा तो उसकी चमक देखकर दंग रह गए। इस की जानकारी गांव के अन्य लोगों को हुई तो वह भगवान परशुराम के मंदिर पर उस मूर्ति को देखने पहुंच गए। वहां मौजूद ग्रामीण हाकिम शर्मा ने बताया यह मूर्ति खुदाई के दौरान निकली है। जो गौतम बुद्ध की है। उन्होंने मंदिर के प्राचीन इतिहास को भी बताया कि औरंगजेब के जमाने के दौरान इस मंदिर पर आक्रमण किया गया था।
Leave a Reply