Haris Rauf: बुधवार को बिग बैश लीग की टीम मेलबर्न स्टार्स की तरफ से पहली बार किसी गेंदबाज ने हैट्रिक ली। ये सफलता हासिल करने वाला कोई स्थानीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी या कोई जाना-माना क्रिकेटर नहीं हैं, बल्कि पाकिस्तान के 26 वर्षीय तेज गेंदबाज हारिस राउफ हैं। उन्होंने सिडनी थंडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली तो सब दंग रह गए, लेकिन सिर्फ लोग उनकी हैट्रिक को लेकर बातें नहीं कर रहे, बल्कि उनकी रफ्तार और वेरिएशन की भी चर्चा हो रही है। महान दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन भी हैरान रह गए हैं।
हारिस राउफ को ‘नई रावलपिंडी एक्सप्रेस’ इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी व दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज के रूप में मशहूर रहे शोएब अख्तर को ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ के नाम से जाना जाता है। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर से लंबे समय बाद कोई तेज गेंदबाज अपनी रफ्तार को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। उन्होंने इस मैच के दौरान सर्वाधिक रफ्तार की जो गेंद फेंकी वो 151.3 किलोमीटर प्रति घंटा थी। जबकि मैच के दौरान उन्होंने अलग-अलग अंदाज में वेरिएशन भी बदला, कभी 122 kmph तो कभी 145 kmph, वो बल्लेबाज के अनुसार अपनी रफ्तार में बदलाव करते नजर आए।
???? Wreck it Rauf! A hat-trick on the @MCG, that's what dreams are made of ???? #TeamGreen ???? pic.twitter.com/fA6aAoeND1
— Melbourne Stars (@StarsBBL) January 9, 2020
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन की रफ्तार के भी सब कायल रहे हैं, जबकि डेल स्टेन इस पाकिस्तानी गेंदबाज की रफ्तार के दीवाने हुए हैं। आपको बता दें कि डेल स्टेन भी मेलबर्न स्टार्स का हिस्सा हैं और उनके चोटिल होने के बाद ही हारिस को मौका दिया गया है। स्टेन ने हारिस राउफ की तारीफ करते हुए लिखा, ‘और तुमने 150 की रफ्तार हासिल कर ली, तुम शानदार हो दोस्त।’
And you clocked that 150!
You were amazing bud! ???? https://t.co/UoShym3SSR— Dale Steyn (@DaleSteyn62) January 9, 2020
पाकिस्तान क्यों नहीं दे रहा मौका?
पाकिस्तान क्रिकेट में राजनीति और उनके क्रिकेट बोर्ड की मनमर्जी के चर्चे कोई नए नहीं हैं। किस खिलाड़ी को टीम में होना चाहिए और किसको नहीं, ये कभी भी साफ होता नहीं दिखा। हारिस राउफ भी उसी का शिकार नजर आते हैं। उनकी उम्र 26 वर्ष हो चुकी है। अब तक उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है। वो अब तक 22 टी20 मैच खेल चुके हैं जिसमें वो 32 विकेट झटक चुके हैं। अब तक उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 3 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 7 विकेट दर्ज हैं।
Leave a Reply