
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में लंदन से आए 3 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इन तीनों में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का खतरा हो सकता है। बताया जा रहा है कि ये तीनों 14 दिसम्बर को लंदन से वापस आए थे और एक ही परिवार के सदस्य हैं। स्वास्थ्य विभाग को आशंका है कि यह स्ट्रेन-2 का संक्रमण भी हो सकता है। शासन ने तीनों मरीजों में स्ट्रेन-2 की जांच के लिए सैंपल दिल्ली भेजने के लिए कहा है. इसके साथ ही संक्रमित परिवार को आइसोलेट कर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।
जानकारी के अनुसार लंदन से मेरठ आए दम्पति और बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। युवक के माता-पिता और भाभी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यही नहीं, पड़ोस के 9 लोग भी वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इससे कोरोना वायरस की नई स्ट्रेन का खतरा मंडरा रहा है।
32 में से 15 की जांच रिपोर्ट आई
केंद्र सरकार ने 9 दिसंबर के बाद यूरोप से मेरठ पहुंचने वाले 44 यात्रियों की रिपोर्ट दी थी. इसमें से 12 यहां से देश के दूसरे हिस्से में जा चुके हैं. 32 में से 15 की जांच रिपोर्ट शुक्रवार रात मिली है. इसमें लंदन से आने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
आगरा में भी मिला एक संदिग्ध
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नये स्ट्रेन को लेकर हाईअलर्ट घोषित किया गया है। अब तक यूके से 2135 लोगों के यूपी लौटने की खबर मिली है. इनमें गौतमबुद्धनगर में 563, गाजियाबाद में 291 लौटे, जबकि लखनऊ में 256 और मेरठ में 101 लोग लौटे हैं. आगरा के 58 लोगों की भी यूके से वापसी हुई है.।आगरा में 35 लोगों की जांच की गई, जिसमें 1 संदिग्ध मिला है.। अब स्वास्थ्य विभाग की टीम यूके से आए लोगों के घर पहुंच रही है. सरकार ने कोरोना स्ट्रेन के नए मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है.
Leave a Reply