Haryana Election Results 2019: दोष बने रहेंगे और गुण लौट-लौट कर आएंगे—मशहूर व्यंग्यकार शरद जोशी

नई दिल्ली. मशहूर व्यंग्यकार शरद जोशी ने वर्षों पहले कांग्रेस पार्टी पर एक व्यंग्य लिखा था. इसमें वो कहते हैं ‘कांग्रेस अमर है. वह मर नहीं सकती. उसके दोष बने रहेंगे और गुण लौट-लौट कर आएंगे. जब तक पक्षपात, निर्णयहीनता ढीलापन, दोमुंहापन, पूर्वाग्रह, ढोंग, दिखावा, सस्ती आकांक्षा और लालच कायम है, इस देश से कांग्रेस को कोई समाप्त नहीं कर सकता. कांग्रेस कायम रहेगी…’  विधानसभा चुनाव परिणाम से लग रहा है कि कांग्रेस हरियाणा में जिंदा हो गई है. बीजेपी 75 पार का नारा देकर ऐसा अनुमान लगा रही थी कि कांग्रेस खत्म हो जाएगी लेकिन वो फिर जिंदा हो गई है.

हरियाणा में कांग्रेस दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. जबकि पिछले छह साल से न तो प्रदेश में उसका कोई जिलाध्यक्ष है न उससे नीचे का संगठन. संगठनविहीन कांग्रेस ने भी दिखा दिया है उसे कम आंकना गलत है. वरिष्ठ पत्रकार नवीन धमीजा का कहना है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अगर साल भर पहले कांग्रेस की कमान मिलती तो शायद 75 प्लस कांग्रेस की आती. कांग्रेस को कमतर आंकने की गलती कभी नहीं करनी चाहिए.

बुरी खबर: बीजेपी को तगड़ा झटका, आज होगा आमना सामना

28 दिसंबर 1885 को आईसीएस अधिकारी स्कॉटलैंड (यूके) निवासी ऐलन ओक्टोवियन ह्यूम (एओ ह्यूम) द्वारा स्थापित इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के बारे में शरद जोशी का व्यंग्य आज भी कांग्रेस की हालात पर सटीक बैठता है. कांग्रेस ने आजादी के बाद भारतीय राजनीति में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. कांग्रेस मुक्त भारत के नारे के बीच पार्टी ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत का परचम लहराया. अब हरियाणा में भी उसने शानदार प्रदर्शन करके बता दिया है कि वो मर नहीं सकती.  कांग्रेस क्या है, कैसी है ऐसे ही सवालों का शरद जोशी के व्यंग्य में जवाब मिलता है. उन्होंने यह व्यंग्य संभवत: 80 के दशक में लिखा था. पेश है इसका कुछ अंश.

Haryana assembly Election Results 2019 Live Updates, haryana poll results 2019, BJP, congress, sharad joshi satire on congress, कांग्रेस पर शरद जोशी का व्यंग्य, bhupinder hooda, हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम, हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2019, कांग्रेस, भूपेंद्र हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, Dushyant Chautala, Jannayak Janata Party, जन नायक जनता पार्टी, जेजेपी, JJP

शरद जोशी ने जो लिखा…!

‘कांग्रेस को राज करते-करते 30 साल बीत गए. कुछ कहते हैं, तीन सौ साल बीत गए. गलत है. सिर्फ तीस साल बीते. इन तीस सालों में कभी देश आगे बढ़ा, कभी कांग्रेस आगे बढ़ी. कभी दोनों आगे बढ़ गए, कभी दोनों नहीं बढ़ पाए. फिर यों हुआ कि देश आगे बढ़ गया और कांग्रेस पीछे रह गई. तीस सालों की यह यात्रा कांग्रेस की महायात्रा है. वह खादी भंडार से आरम्भ हुई और सचिवालय पर समाप्त हो गई.’

Haryana assembly election 2019: अनिल विज ने अंबाला कैंट सीट से लगाई जीत की हैट्रिक

वे लिखते हैं -‘पूरे 30 साल तक कांग्रेस हमारे देश पर तम्बू की तरह तनी रही, गुब्बारे की तरह फैली रही, हवा की तरह सनसनाती रही, बर्फ सी जमी रही. पूरे तीस साल तक कांग्रेस ने देश में इतिहास बनाया, उसे सरकारी कर्मचारियों ने लिखा और विधानसभा के सदस्यों ने पढ़ा. पोस्टरों, किताबों ,सिनेमा की स्लाइडों, गरज यह है कि देश के जर्रे-जर्रे पर कांग्रेस का नाम लिखा रहा रेडियो, टीवी डाक्यूमेंट्री, सरकारी बैठकों और सम्मेलनों में, गरज यह कि दसों दिशाओं में सिर्फ एक ही गूँज थी और वह कांग्रेस की थी. कांग्रेस हमारी आदत बन गई. कभी न छूटने वाली बुरी आदत. हम सब यहां वहां से दिल दिमाग और तोंद से कांग्रेसी होने लगे. इन तीस सालों में हर भारतवासी के अंतर में कांग्रेस गेस्ट्रिक ट्रबल की तरह समा गई.’

Haryana assembly Election Results 2019 Live Updates, haryana poll results 2019, BJP, congress, sharad joshi satire on congress, कांग्रेस पर शरद जोशी का व्यंग्य, bhupinder hooda, हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम, हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2019, कांग्रेस, भूपेंद्र हुड्डा, दुष्यंत चौटाला, Dushyant Chautala, Jannayak Janata Party, जन नायक जनता पार्टी, जेजेपी, JJP

जोशी जी ने लिखा है – ‘जैसे ही आजादी मिली कांग्रेस ने यह महसूस किया कि खादी का कपड़ा मोटा, भद्दा और खुरदुरा होता है और बदन बहुत कोमल और नाजुक होता है. इसलिए कांग्रेस ने यह निर्णय लिया कि खादी को महीन किया जाए, रेशम किया जाए, टेरेलीन किया जाए. अंग्रेजों की जेल में कांग्रेसी के साथ बहुत अत्याचार हुआ था. उन्हें पत्थर और सीमेंट की बेंचों पर सोने को मिला था. अगर आजादी के बाद अच्छी क्वालिटी की कपास का उत्पादन बढ़ाया गया, उसके गद्दे-तकिए भरे गए और कांग्रेसी उस पर विराज कर, टिक कर देश की समस्याओं पर चिंतन करने लगे. देश में समस्याएं बहुत थीं, कांग्रेसी भी बहुत थे. समस्याएं बढ़ रही थीं, कांग्रेस भी बढ़ रही थी.

Haryana Election Results 2019: हुड्डा की अधूरी जीत और कांग्रेस की पूरी हार बन गया हरियाणा

एक दिन ऐसा आया कि समस्याएं कांग्रेस हो गईं और कांग्रेस समस्या हो गई. दोनों बढ़ने लगे. पूरे तीस साल तक देश ने यह समझने की कोशिश की कि कांग्रेस क्या है? खुद कांग्रेसी यह नहीं समझ पाया कि कांग्रेस क्या है? लोगों ने कांग्रेस को ब्रह्म की तरह नेति-नेति के तरीके से समझा. जो दाएं नहीं है वह कांग्रेस है. जो बाएं नहीं है वह कांग्रेस है. जो मध्य में भी नहीं है वह कांग्रेस है. जो मध्य से बाएं है वह कांग्रेस है. मनुष्य जितने रूपों में मिलता है, कांग्रेस उससे ज्यादा रूपों में मिलती है. कांग्रेस सर्वत्र है. हर कुर्सी पर है. हर कुर्सी के पीछे है. हर कुर्सी के सामने खड़ी है. हर सिद्धांत कांग्रेस का सिद्धांत है. इन सभी सिद्धांतों पर कांग्रेस तीस साल तक अचल खड़ी हिलती रही.

तीस साल का इतिहास साक्षी है कांग्रेस ने हमेशा संतुलन की नीति को बनाए रखा. जो कहा वो किया नहीं, जो किया वो बताया नहीं,जो बताया वह था नहीं, जो था वह गलत था. अहिंसा की नीति पर विश्वास किया और उस नीति को संतुलित किया लाठी और गोली से. सत्य की नीति पर चली, पर सच बोलने वाले से सदा नाराज रही. पेड़ लगाने का आन्दोलन चलाया और ठेके देकर जंगल के जंगल साफ़ कर दिए. राहत दी मगर टैक्स बढ़ा दिए. शराब के ठेके दिए, दारु के कारखाने खुलवाए; पर नशाबंदी का समर्थन करती रही.

VIDEO : सेना ने LoC के पास तबाह की पाकिस्तानी मिसाइल शेल, PAK सेना की साजिश नाकाम

हिंदी की हिमायती रही अंग्रेजी को चालू रखा. योजना बनायी तो लागू नहीं होने दी. लागू की तो रोक दिया. रोक दिया तो चालू नहीं की. समस्याएं उठी तो कमीशन बैठे, रिपोर्ट आई तो पढ़ा नहीं. कांग्रेस का इतिहास निरंतर संतुलन का इतिहास है. समाजवाद की समर्थक रही, पर पूंजीवाद को शिकायत का मौका नहीं दिया. नारा दिया तो पूरा नहीं किया. प्राइवेट सेक्टर के खिलाफ पब्लिक सेक्टर को खड़ा किया, पब्लिक सेक्टर के खिलाफ प्राइवेट सेक्टर को. दोनों के बीच खुद खड़ी हो गई.

एक को बढ़ने नहीं दिया. दूसरे को घटने नहीं दिया. आत्मनिर्भरता पर जोर देते रहे, विदेशों से मदद मांगते रहे. ‘यूथ’ को बढ़ावा दिया, बुड्द्धों को टिकेट दिया. जो जीता वह मुख्यमंत्री बना, जो हारा सो गवर्नर हो गया. जो केंद्र में बेकार था उसे राज्य में भेजा, जो राज्य में बेकार था उसे उसे केंद्र में ले आए. जो दोनों जगह बेकार थे उसे एम्बेसेडर बना दिया. वह देश का प्रतिनिधित्व करने लगा. एकता पर जोर दिया आपस में लड़ाते रहे.

व्यंग में लिखा है – ‘जातिवाद का विरोध किया, मगर अपनेवालों का हमेशा ख्याल रखा. प्रार्थनाएं सुनीं और भूल गए. आश्वासन दिए, पर निभाए नहीं. जिन्हें निभाया वे आश्वश्त नहीं हुए. मेहनत पर जोर दिया, अभिनन्दन करवाते रहे. जनता की सुनते रहे अफसर की मानते रहे. शांति की अपील की, भाषण देते रहे. खुद कुछ किया नहीं दूसरे का होने नहीं दिया. संतुलन की इन्तहा यह हुई कि उत्तर में जोर था तब दक्षिण में कमजोर थे. दक्षिण में जीते तो उत्तर में हार गए.’

बड़ा हादसा: मशहूर अभिनेत्री और नवजात बच्चे की एंबुलेंस न मिलने से हुई मौत

फिर जोशी जी लिखते हैं -‘कांग्रेस अमर है. वह मर नहीं सकती. उसके दोष बने रहेंगे और गुण लौट-लौट कर आएंगे. जब तक पक्षपात ,निर्णयहीनता ढीलापन, दोमुंहापन, पूर्वाग्रह, ढोंग, दिखावा, सस्ती आकांक्षा और लालच कायम है, इस देश से कांग्रेस को कोई समाप्त नहीं कर सकता. कांग्रेस कायम रहेगी. दाएं, बाएं, मध्य, मध्य के मध्य, गरज यह कि कहीं भी किसी भी रूप में आपको कांग्रेस नजर आएगी. इस देश में जो भी होता है अंततः कांग्रेस होता है….जो कुछ होना है उसे आखिर में कांग्रेस होना है. तीस नहीं तीन सौ साल बीत जाएंगे, कांग्रेस इस देश का पीछा नहीं छोड़ने वाली.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*