मोदी सरकार.2 का पहला बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार का केंद्र बिंदु गांवए किसान और गरीब हैण् हमारा लक्ष्य है कि 2022 तक हर गांव में बिजली पहुंचेगी। उज्ज्वला योजना और सौभाग्य योजना के जरिए देश में काफी बदलाव आया हैण्
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार न्यू इंडिया पर फोकस कर रही हैण् पानी और गैस के लिए भी एक राष्ट्रीय ग्रिड बनेगाण् सरकार की तरफ से नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड का ऐलान किया गया हैण् जिसका इस्तेमाल रेलवे और बसों में किया जाएगाण्
वित्त मंत्री ने कहा कि नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड को रूपे कार्ड की मदद से चलाया जा सकेगाए जिसमें बस का टिकटए पार्किंग का खर्चाए रेल का टिकट सभी एक साथ किया जा सकेगाण् इसके साथ ही सरकार ने एमआरओ का फॉर्मूला अपनाने की बात कही हैण् जिसमें मैन्यूफैक्चरिंगए रिपेयर और ऑपरेट का फॉर्मूला लागू किया जाएगाण्
ये है प्रमुख बिन्दु.
???? 2022 तक 1,95 करोड़ घर बनाएं जाएंगे। 114 दिनों में घर बनाकर दे रहे हैं। पहले 314 दिनों में बनते थे।
???? उज्जवला के जरिए सात करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए।
???? 20 प्रोद्योगिकी बिजनेस इंक्यूबेटर स्थापित किए जाएंगेए जिसके जरिए 20 हजार लोगों को स्किल दिया जाएगा।
???? देशभर में 10 हजार उत्पादक संघ बनाए जाएंगे।
???? जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधनों का प्रबंधन करेगा। गांव में हर घर तक पानी पहुंचाया जाएगा।
???? रोजना 135 किमी सड़क बनाने का लक्ष्य है। अभी तक 30 हजार किमी सड़क बनाई गई हैं।
???? विमानन क्षेत्रए मीडियाए एनीमेशन ।टळब् और बीमा क्षेत्रों में एफडीआई खोलने के लिए सुझाव आमंत्रित करेगी।
???? इसरो की मदद और अभियानों को आगे बढ़ाने के लिए न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड का गठन किया जाएगा।
???? हर पंचायत को इंटरनेट से जोड़ेंगे। दो करोड़ से ज्यादा लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया।
???? अक्टूबर 2019 तक देश खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा।
???? पीएम आवासा योजना के तहत शहरों में 81 लाख घर बनाए जाएंगे।
Leave a Reply