कोविड काल में अस्पतालों की व्यवस्था बदहाल, एक ही बेड पर दो—दो मरीज!

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के अस्पतालों कोविड काल में व्यवस्था बदहाल है। आलम यह है कि एक बैड पर दो-दो मरीज रखने पड़ने रहे हैं। कांगड़ा के टांडा अस्पलात की तस्वीरें वायरल हुई है। यह सूबे के जाने माने मेडिकल क़ॉलेज और अस्पताल में एक है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के अनुसार, एक बैड पर दो दो मरीज लेटे हुए हैं। वहीं, कोरोना काल में किसी तरह की गाईडलाइन्स का पालन नहीं हो रहा है। कम से कम तस्वीरों में तो ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है।

कोरोना काल में परेशानी
सूबे के अस्पतालों में कोरोना काल में अब मरीज बढ़ने लगे हैं और कोविड केयर सेंटर फिर से भरने लगे हैं। शिमला में आईजीएमसी में कोविड केयर सेंटर फुल हो गया। सूबे में शिमला, मंडी और कुल्लू में कोविड मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है।

कहां-कहा आए मामले
सोमवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 711 नए मामले आए। इनमें मंडी जिले में 114, चंबा 58, सोलन 39, बिलासपुर 29, हमीरपुर 61, शिमला 169, कांगड़ा 35, कुल्लू 121, किन्नौर 12, लाहौल-स्पीति 23, सिरमौर 13 और ऊना में 22 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 26197 हो गया है। 5192 सक्रिय मामले हैं। अब तक 20603 मरीज ठीक हो चुके हैं. 378 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*