उड़ते विमान में सांप निकलने से मचा हड़कंप

Common-garter

न्यूयॉर्क। अमेरिका के फ्लोरिडा में टांपा शहर से न्यू जर्सी के लिए उड़ान भरने वाले एक विमान में कॉमन गार्टर नस्ल का सांप दिखने से हड़कंप मच गया। हालांकि सांप ने किसी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचाया। बाद में उसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया।
फ्लाइट में मौजूद यात्रियों ने सांप को देखकर चालक दल से संपर्क किया। एयरलाइन ने स्थिति का ध्यान रखने के लिए जरूरी कर्मियों को बुलवा लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिजनेस क्लास में उड़ान भरने वाले यात्रियों ने सांप को उस समय देखा, जब विमान लैंडिंग करने वाला था। बाद में नेवार्क लिबर्टी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वन्य जीव कर्मचारियों को बुलाया गया। सांप को विमान से हटाने के बाद यात्रियों को उनके सामान के साथ नीचे उतारा गया और विमान में अन्य किसी रेंगने वाले जीव की भी तलाश की गई, हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला। फ्लोरिडा म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का हवाला देते हुए मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि कॉमन गार्टर सांप फ्लोरिडा काउंटी में पाया जाता है और जहरीला नहीं होता। सांप मिलने की घटना से विमान संचालन प्रकिया किसी तरह से भी प्रभावित नहीं हुई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*