
पीएम मोदी ने कहा कि पहले चरण के मतदान से तीन बातें स्पष्ट हुई हैं. पहली, लोकतंत्र को मजबूत करने और राष्ट्र निर्माण में योगदान के प्रति झारखंड के लोगों की आस्था अभूतपूर्व है. दूसरी, जिस प्रकार भाजपा सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़ी है, उसे बहुत ही छोटे इलाके तक समेट दिया है, उससे डर का माहौल कम हुआ है, विकास का माहौल बना है. पहले चरण के मतदान के बाद तीसरी बात ये भी स्पष्ट हुई है कि झारखंड के लोगों में भाजपा सरकार के प्रति एक विश्वास की भावना है. ये भाव यह है कि झारखंड का विकास कोई दल कर सकता है तो वो सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही है.
पीएम ने कहा कि झारखंड के हर व्यक्ति को केंद्र और झारखंड सरकार की किसी ना किसी योजना का सीधा लाभ पहुंच रहा है. बिना किसी वर्ग के भेदभाव के, बिना किसी जाति के भेदभाव के, बिना किसी पंथ के भेदभाव के, हर झारखंड वासी के विकास के लिए समान भावना से हम काम कर रहे हैं. उन क्षेत्रों में भी बिजली का तार पहुंचा है, जिन गांव में पहुंचना तक मुश्किल था. आज वो क्षेत्र भी सड़क से जुड़ रहे हैं, जहां कभी विरोधी दल के नेता झांकते भी नहीं थे.
‘दिल्ली और रांची में भाजपा का डबल इंजन कर रहा है काम’
पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली और रांची में भाजपा का डबल इंजन, किसानों और आदिवासियों का जीवन आसान बनाने का काम कर रहा है. यहां के सभी किसान और खेती से जुड़े आदिवासी परिवारों के बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सीधी मदद राशि जमा की जा रही है. वरना आपके पड़ोस में जहां भाजपा की सरकारें नहीं है, वहां की स्थिति आप देख लीजिए. वहां किसानों के साथ, आदिवासियों के साथ, पिछड़ों के साथ झूठे वायदे करके कांग्रेस और उसके साथी दलों ने सरकार तो बना ली लेकिन अब वादा पूरा करने से दूर भाग रहे हैं.
PM मोदी बोले- आदिवासियों के साथ से ही मर्यादा पुरुषोत्तम बने भगवान राम
झारखंड के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में उतरे पीएम
झारखंड में पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भगवान राम अयोध्या से जब निकले थे तब तो राजकुमार राम थे और जब 14 साल के वनवास के बाद वापस अयोध्या आए तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम बन गए.
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की खूंटी सीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि भगवान राम अयोध्या से जब निकले थे तब तो राजकुमार राम थे. जब 14 साल के वनवास के बाद वे वापस अयोध्या आए तो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम बन गए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि 14 साल भगवान राम ने आदिवासियों के बीच बिताए थे. ये संस्कार हैं आदिवासी भाई-बहनों के थे, जिससे राम राजकुमार से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम बन गए.
पीएम मोदी ने कहा कि राम जन्मभूमि को लेकर जिस विवाद को कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकारों ने लगातार लटकाए रखा, वो भी शांतिपूर्ण ढंग से हल हो गया. ऐसे अनेक वादे जो हमने आपसे किए थे, वो आज जमीन पर उतर चुके हैं.
Leave a Reply