मल्टीलेविल पार्किग पर तीस फीस ऊंचा तिरंगा लगेगा[, नगर आयुक्त ने पार्किंग का निरीक्षण कर सुधार के दिए निर्देश

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा महर्षि दयानंद सरस्वती जिला चिकित्सालय  के समीप निर्माणाधीन मल्टीलेविल जुबली पार्किंग में रंगमंच, स्ट्रीट बैंडरों हेतु बनवाये जा रहे फडों एवं भूमिगत पार्किंग का नगर निगम के नगर आयुक्त अनुनय झा ने निरीक्षण किया । उन्होंने कार्यदायी संस्था मथुरा-वृन्दावन विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को  जुबली पार्किंग में निमार्णाधीन स्ट्रीट बैंडरों के फडों पर मार्किंग एवं नम्बरिंग कराने, फडों के तल पर कूड़ा निस्तारण के लिए कम्पोस्ट पिट बनवाने, सूखे कचरे के एकत्रीकरण के लिए स्थान निर्धारित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि पार्किंग तल के अनुसार मार्किंग एवं नम्बरिंग कराने पार्किंग के प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर पोटा केबिन, पर्याप्त संख्या में शौचालय निर्माण कराने के साथ- साथ शौचालय एवं अन्य सुविधाओं को दर्शाते हुए इलैक्ट्रॉनिक इंडीकेटर लगवाने को भी कहा। अनाधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए रंगमंच के प्रवेश  एवं निकास द्वार पर भव्य गेट का निर्माण कराने के निर्देश दिए।  रंगमंच के वीआईपी दर्शक दीर्घा को शैड से कवर कराने,  रंगमंच के बैक ग्राउंड पर रंगमंच के फ्लोर जैसे बनाने और रंगमंच के पास 10 फीट के पोल पर तिरंगा झंडा लगवाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता जितेन्द्र केन, अधिशासी अभियंता एस.पी. मिश्र, विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता संजय नादर, सहायक अभियंता राजेश्वर सिंह एवं अवर अभियंता जेके वर्मा उपस्थितथे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*