ठंड का टार्चर, टंकियों में पानी हो गया ठंडा, अंगुलियां गलन लगी

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कड़ाके की ठंड का टार्चर शुरु हो गया। आज सुबह लोग ठिठुरते हुए घरों से बाहर निकले तो मंदिरों में पूजा पाठ करने के लिए जाने वालों के कदम ठहर गए। आसमान में दिखाई दे रहे मौसम ने ऐसा लग रहा था कि आज भगवान भास्कर के दर्शन न हो, लेकिन दिन चढ़ने के साथ धुंध छंटने के साथ भगवान भास्कर ने लोगों ने ठिठुरन से राहत दी। लोग घरों से बाहर निकल आए और धूप में बैठे। सुबह के समय तो रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन से बाहर जाने वाले यात्री भी पूरी तरह से गर्म कपड़ों में पैक नजर आए। लग रहा था कि आज ठंड के टॉर्चर से हर कोई परेशान हो रहा है। आसमान में उड़ने वाले पक्षियों की चहचहाट भी लोगों को सुनाई नहीं दी।


वह ठंड के कारण अपने घौंसलों से बाहर नहीं निकले। मौसम विभाग की मानें तो सुबह के समय तापमान 4 डिग्री सेल्यिस रिकार्ड किया गया। हालांकि दोपहर के समय बढ़ गया था।

बाजारों में लोग अलाव के सहारे ठिठुरन को दूर करते नजर आए। दिन छिपने के साथ ही फिर से ठंड बढ़ गई। महिलाओं का सबसे बड़ा दर्द रहा कि रसोई का काम करने के लिए पानी में हाथ डालने में अंगुली गलने लगी। टंकी का पानी इतना ठंडा हो गया था कि पानी छूने से डर लग रहा था। ठंड के कारण बहुत से घरों से हाथ पैर और मुंह धोकर ही काम चलाया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*