बॉक्स ऑफिस फिल्म टोटल धमाल का कमाल, पहले दिन कमाए इतने…​

नई दिल्ली। फिल्म ”टोटल धमाल” ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले थे। फिल्म ने पहले दिन 16.50 करोड़ की कमाई की है। ये फिल्म धमाल फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को 16.50 करोड़ की कमाई की है। आने वाले दिनों में फिल्म के अच्छी कमाई करने की उम्मीदें हैं। फिल्म का बजट तकरीबन 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। इसमें अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर, अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय दत्त, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जॉनी लीवर जैसे सितारे अहम भूमिका में हैं।
इसका प्रोडक्शन इंद्र कुमार और अशोक ठकेरिया ने किया है। फिल्म धमाल की कुल कमाई की बात करें तो फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 32.51 करोड़ था। वहीं डबल धमाल का लाइफटाइम बिजनेस 45.06 करोड़ था। ये दिलचस्प होगा कि टोटल धमाल बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रर्दशन करती है। ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी ने कहा था कि ये एक महंगी फिल्म है, इस तरह की फिल्में हमारे देश में अच्छा बिजनेस कर लेती हैं। बच्चे इसे एन्जॉय करेंगे. इस फिल्म के 2 टियर, 3 टियर और मेट्रो सिटीज में अच्छा बिजनेस करेगी। इस फिल्म को रणवीर सिंह फिल्म गली बॉय टोटल धमाल को टफ कॉम्पीटिशन देगी। फिल्म टोटल धमाल के बिजनेस को प्रभावित कर सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*