जमकर हो रही Troll: उर्मिला मातोंडकर ने CAA पर दिए बयान में ‘World War 2’ का किया जिक्र

बॉलीवुड से राजनीति की तरफ रुख कर चुकीं उर्मिला मातोंडकर ने गुरुवार को नागरिकता संशोधन कानून की तुलना ब्रिटिश सरकार के रोलेट एक्‍ट से कर दी है. लेकिन अपने इस बयान में दूसरे विश्‍वयुद्ध का जिक्र करने वाली उर्मिला पनी एक गलती के चलते सोशल मीडिया ट्रोल्‍स के निशाने पर आ गई हैं. गुरुवार को महात्‍मा गांधी की पुण्‍यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में उर्मिला मातोंडकर ने सीएए (CAA)और नेशनल रजिस्‍टर ऑफ सिटिजन पर अपनी बात रखी.

पुणे के गांधी भवन मेमोरियल में आयोजित एक कार्यक्रम में उर्मिला ने कहा, ‘वर्ष 1919 में दूसरा विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद अंग्रेजों को पता था कि हिंदुस्तान में असंतोष फैल रहा है और ये असंतोष बाहर आएगा. इसलिए वो एक कानून लेकर आए थे, जिसे आमतौर पर रोलेट एक्ट के नाम से जाता जाता है. 1919 का वो कानून और 2019 का ये सीएए कानून दोनों इतिहास में काले कानून के रूप में जाने जाएंगे.’

अपने इस बयान में उर्मिला ने दूसरा विश्‍वयुद्ध खत्‍म होने का समय 1919 बताया है, जबकि दूसरा विश्‍वयुद्ध 1939 से सितंबर 1945 तक चला था. वहीं प्रथम विश्‍व युद्ध जुलाई 1914 से नवंबर 1918 तक चला था. रोलेक्‍ट एक्‍ट 1919 में ब्रिटिश सरकार द्वारा पास किया गया है. अपने इसी बयान के बाद उर्मिला मातोंडकर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

कुछ यूजर्स ने उन्‍हें ‘वॉट्स ऐप यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर’ कह दिया है तो कई यूजर्स इस पर मीम्‍स बनाकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

उर्मिला के इस बयान के बाद WW II ट्विटर के टॉप ट्रेंड में ट्रेंड कर रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*