— प्रशासन के अधिकारियों में मचा हड़कम्प, पुलिस टीम पहुंची किसान के पास, दिया अश्वासन
मथुरा। मांट ब्रांच गंग नहर के जरारा रजवाह में टेल तक पानी न आने किसानों की खरीफ की फसल सूखने के कगार पर हैं। इससे क्षुब्ध एक किसान ने डीएम ऑफिस पर आत्मदाह करने की धमकी दी। किसान की धमकी से प्रशासन में खलबली मच गई। इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसान की समस्या सुनी और उसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिया।
बतादें कि मांट ब्रांच गंग नहर के जरारा रजवाह में पिछले कई वर्षों से टेल तक पानी नहीं आ रहा है। करीब 30 किलोमीटर लंबे जरारा रजवाह में हेड से करीब दस बारह किलोमीटर तक पानी आ पाता है,उसके बाद अवैध कुलाबे एवं दबंग किसानों द्वारा रोका लगा देने से रजवाह में पानी आगे की ओर नहीं जा रहा है। जिससे एक दर्जन गांवों के किसानों को फसल को सिंचाई के लिए रजवाह का पानी नहीं मिल पा रहा है। गांव राजागढ़ी निवासी किसान शिवसिंह ने जरारा रजवाह में पानी न आने की शिकायत कई बार सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अलावा जनसुनवाई पोर्टल पर की थी, लेकिन टेल तक पानी के लिए कोई सुनवाई नहीं हुई, पोर्टल पर की गई शिकायतों का भी फर्जी निस्तारण कर दिया गया। इससे क्षुब्ध होकर किसान शिवसिंह ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो वह डीएम कार्यालय पर आत्मदाह करने को बाध्य होंग। उसकी इस धमकी से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पीडित किसान की समस्या सुनी और उसे उच्च अधिकारियों को अवगत कराने का भरोसा दिया।
Leave a Reply