छाता क्षेत्र के दो बड़े मार्गों की हालात सुधरेगी, मुख्यमंत्री 14 फरवरी को करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। छाता विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के दो बड़े मार्गों की हालात को सुधारने के लिए प्रदेश सरकार ने करीब 25 करोड की स्वीकृति दी है। मार्ग निर्माण, चौड़ीकरण एवं सुदढ़ीकरण, सौंदर्यीकरण योजनातंर्गत कोसी- शाहपुर, चौंडरस मार्ग व कोसी- कामर मार्ग का निर्माण होगा।

गौरतलब है कि कोसीकलां से हरियाणा बॉर्डर तक जाने वाले करीब साढ़े 18 किलो मीटर लम्बे इस मार्ग की हालात खराब थी। यही हाल कोसी- कामर रोड का भी था। प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने इन मार्गों के की हालत को सुधरवाने के लिए प्रयास शुरू किए थे। मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोसी- शाहपुर-चौंडरस से हरियाणा तक के 19.3 किमी मार्ग के निर्माण के लिए 17 लाख 75 हजार रुपए स्वीकृत किए हैं।

वहीं आठ किलो मीटर लम्बे कोसी- कामर मार्ग के निर्माण के लिए छह करोड बयासी लाख बहत्तर हजार की धनराशि स्वीकृत हुई हुई है। इन मार्गों के निर्माण से देहात की यातायात व्यवस्था में सुधार होगा। कोसीकलां क्षेत्र के इन दोनों ही मार्गों से दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं । श्री चौधरी ने बताया कि इसके अलावा गोवर्धन पलसो मार्ग का चौड़ीकरण व सुदढ़ीकरण कार्य भी होगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को से वर्चुवल शिलान्यास करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*