U19 WC 2020: इतने बजे से भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबला, देखें दोनों टीम

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होगा। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला 4 फरवरी को खेला जाएगा। इस विश्व कप में दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे जिसके पहले सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान के साथ होगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना बांग्लादेश के साथ होगा। पाकिस्तान की टीम 13 विश्व कप में नौवीं बार सेमीफाइनल में पहुंची है।

टीम इंडिया ने अपने ग्रुप मुकाबले में सभी टीमों को हराकर पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी जबकि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराकर ये मौका बनाया। भारतीय अंडर 19 टीम ने अब तक चार बार विश्व कप खिताब जीता है जबकि पाकिस्तान की टीम ने ये कमाल दो बार किया है। अब भारत की नजर पांचवीं बार खिताब जीतने पर है जबकि पाकिस्तान की टीम जीत की हैट्रिक पूरा करना चाहेगी।

पाकिस्तान की टीम ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में पहुंची। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 49.1 ओवर में 189 रन पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान की तरफ से कप्तान फरहान जखील ने सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली। तो वहीं पाकिस्तान की तरफ से मो. आमिर खान ने तीन, फहाद मुनीर ने दो जबकि ताहिर हुसैन, अब्बास अफरीदी, आमिर अली और कासिम अकरम ने एक-एक सफलता अर्जित की।

पाकिस्तान की टीम को जीत के लिए 190 रन का आसान लक्ष्य मिला था जिसे इस टीम ने चार विकेट पर हासिल कर लिया और छह विकेट से मैच जीत लिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे बड़ी पारी ओपनर बल्लेबाज मो. हुरैरा ने खेली और उन्होंने 76 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए जिसमें आठ चौके व एक छक्का शामिल था। हैदर अली ने 28 जबकि रोहैल नाजिर ने 22 रन का योगदान दिया। कासिम अकरम 26 रन और मो. हैरिस 28 रन नाबाद पवेलियन लौटे। अफगानिस्तान की तरफ से नूर अहमद को दो सफलता मिली।

पाकिस्तान के कप्तान रोहेल नजीर ने कहा कि हमने दो-तीन कैच शुरुआत में टपका दिए थे। हम उन्हें जल्द समेटना चाहते थे। स्पिनरों ने हमारे लिए काफी अच्छा काम किया, जिसकी वजह से अफगानिस्तान 190 के अंदर सिमट गई। भारत से मैच के बारे में उन्होंने कहा कि यह एक और साधारण मैच की तरह है। भारतीय टीम अच्छी है और हमें अच्छा क्रिकेट खेलना होगा। वहीं अफगानिस्तान के कप्तान फरहान जखिल ने कहा कि विकेट अच्छा था और हमारे बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी नहीं ली। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। हमें उम्मीद थी कि हमारे गेंदबाज जल्द विकेट लेंगे, लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए।

पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

पाकिस्तान ने शुक्रवार 31 जनवरी को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले भी तय हो गए हैं।

सेमीफाइनल लाइन अप

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मंगलवार 4 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 6 फरवरी को न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच होगा।

भारत-पाकिस्तान मैच की जानकारी

भारत की टीम 4 फरवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी। इस मैच का लाइव प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स-3 चैनल पर देखा जा सकेगा। इसके अलावा इस मैच को हॉटस्टार से भी लाइव देख सकेंगे।

मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित एकादश

भारतीय संभावित XI – प्रियम गर्ग (कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शुभांग हेगड़े, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, आकाश सिंह, सुशांत मिश्रा

पाकिस्तान संभावित XI – हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, फहाद मुनीर, रोहेल नजीर (कप्तान, विकेटकीपर), कासिम अकरम, मोहम्मद हारिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमीर खान

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*