नई दिल्ली। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ईराक में मारे गए 39 भारतीयों के अवशेष लेने के लिए रविवार को इराक के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से लौटने के बाद वह सबसे पहले अमृतसर, इसके बाद कोलकाता और फिर पटना में उनके परिजनों को अवशेष सौंपेंगे।
रविवार को एएनआई से बातचीत में वीके सिंह ने कहा, ‘मारे गए 39 भारतीयों के अवशेषों को लाने के लिए मैं इराक के लिए निकल रहा हूं। वहां से आने के बाद पहले अमृतसर, फिर कोलकाता और फिर पटना जाकर उनके परिजनों को अवशेष सौंपूंगा। इस बारे में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।’
कुछ पीड़ित परिवारों ने 26 मार्च को दिल्ली में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की थी। इससे पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में कहा था कि जून 2014 में आतंकी संगठन आईएसआईएस ने 40 भारतीयों को अगवा किया था। उन्होंने बताया था कि इनमें 39 लोगों को बादूश में मार दिया गया था। जबकि एक व्यक्ति खुद को बांग्लादेशी बताकर वहां से भाग निकलने में कामयाब हो गया था।
Leave a Reply