लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप मामले में पीड़ित और उसका वकील एक्सीडेंट के बाद से ही जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। फिलहाल अच्छी खबर यह है कि पीड़ित की हालत में लगातार सुधार हो रहा है और उसे वेंटिलटर से हटाने का ट्रायल किया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार को सुप्रीम-कोर्ट ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए इस मामले से जुड़े सभी केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिये। साथ ही इस मामले के ट्रायल को 45 दिनों में पूरा करने के साथ ही एक्सीडेंट की जांच को 7 दिन में पूरा करने का आदेश सुनाया। वहीं इस बीच सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गुरुवार देर शाम पीड़ित परिवार को सीआरपीएफ सुरक्षा और 25 लाख के मुआवजे का चेक भी दिया गया। यह तो था इस केस से जुड़ा अब तक का अपडेट, अब आपको बतातें हैं उन्नाव गैंगरेप मामले के मुख्य आरोपी कुलदीप-सिंह-सेंगर के उस साम्राज्य की, जहां उसके डर का बोलबाला था।
उन्नाव गैंगरेप मामसे में मुख्य आरोपी और सीतापुर में बंद विधायक कुलदीप सिंह सेंगर मूल रूप से फतेहपुर जिले का रहने वाला है। उन्नाव के माखी थाना क्षेत्र के सराय थोक पर उनका ननिहाल है और वह शुरू से वहीं आकर बस गया। कुलदीप सिंह सेंगर की उन्नाव के माखी गांव में तूती बोलती है। वह अबतक उन्नाव की अलग-अलग विधानसभा सीटों से चार बार से लगातार विधायक बन चुका है। चार बाल लगातार विधायक बनने की बात से ही उसकी अपने क्षेत्र में राजनीतिक हनक का साफ अंदाजा लगाया जा सकता है।
Leave a Reply