नई दिल्ली। यूपी एटीएस की एक ऐसे पानवाले को गिरफ्तार किया है जो झूठी जानकारी देकर पहले तो अपना पासपोर्ट रिन्यू करवाया फिर मलेशिया और शारजाह का यात्रा किया। बताया जा रहा है कि संदिग्ध पान वाले को यूपी एटीएस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो फिर शारजाह जाने की तैयारी में था। आरोपी फैज को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में इमिग्रेशन पर रोक लिया गया। उसके पासपोर्ट को लेकर जानकारी की जुटाई गई तो खुलासा हुआ कि उसने पासपोर्ट के आवेदन में उसके खिलाफ चल रहे वर्ष 2001 के मुकदमे की जानकारी ही नहीं दी। इस पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अब यूपी एटीएस उसकी विदेश यात्राओं का ब्योरा निकाल रही है।
दरअसल कुंभ मेले के मद्देनजर खुफिया एजेंसी के 400 संदिग्धों को लेकर जानकारी जुटा रही थी। तभी पता चला कि आजमगढ़ के पानवाले फैज ने विदेश यात्रा पर है और वह शारजाह गया हुआ है। इस जानकारी ने एटीएस को चौकन्ना कर दिया है। फैज को वर्ष 2001 में सिमी के साथ देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। करीब छह महीने तक जेल में रहने के बाद वह जमानत पर रिहा हो गया लेकिन उसका केस अभी भी चल रहा है।
एटीएस ने जब उसके पासपोर्ट के बारे में पता किया तो पता चला की 18 जुलाई 2018 में थाने से उसके पासपोर्ट के लिए पॉजिटिव रिपोर्ट लगाकर भेज दी गई, जिसके बाद उसका पासपोर्ट बन गया। जांच में ये भी खुलासा हुआ कि उसने पासपोर्ट के आवेदन में अपने खिलाफ चल रहे साल 2001 के मुकदमे की जानकारी ही नहीं दी। इस पर उसके खिलाफ धोखाधड़ी व फर्जी दस्तावेज के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। अब यूपी एटीएस उसकी विदेश यात्राओं का ब्योरा निकाल रही है। साथ ही उसके बैंक खातों और संपत्तियों के बारे में भी पता किया जा रहा है।
Leave a Reply