यूपीः शिक्षा विभाग में 90 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी, इसी महीने जारी होगा विज्ञापन

लखनऊ। नए साल पर योगी सरकार युवाओं को नौकरियों की बड़ी सौगात देने जा रही है। शिक्षा विभाग में 90 हजार पदों पर भर्ती की कवायद शुरू हो गई हैं। इसके लिए इसी माह विज्ञापन भी जारी हो सकता हैं। इतना ही नहीं छह महीने के भीतर भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। ये भर्ती बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में होंगी. सरकार की तैयारी है कि विधानसभा चुनाव से पहले सभी को नियुक्ति दे दी जाए।

इसके तहत सबसे पहले माध्यमिक शिक्षा के एडेड स्कूलों में 15508 एलटी ग्रेड व प्रवक्ता पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी. इसके अलावा एडेड स्कूलों में लिपिक के 2971 पदों पर भर्ती अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से होगी। योगी सरकार ने माध्यमिक शिक्षा के राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड के 8166 पदों पर भर्ती की घोषणा पहले ही कर दिया है। इसके अलावा प्रवक्ता के 1400 पदों के लिए लोक सेवा आयोग को पहले ही अधियाचन भेजा जा चुका है. इसके अतिरिक्त बेसिक शिक्षा में 51 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती भी हो सकती है.।बेसिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षकों के खाली 5 हजार पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया पूरी होनी है।

विवाद रहित भर्ती करने के निर्देश
सरकार ने 90 हजार पदों पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया को विवाद रहित रहने के भी निर्देश दिए हैं, दरअसल पिछले दो शिक्षक भर्ती प्रक्रिया विवादों में घिरी रहीं, जिसकी वजह से नियुक्ति पत्र देने में देरी हुई। अब जब विधानसभा चुनाव में बचे हैं तो सरकार की मंशा है कि छह महीने के भीतर सभी प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी कर ली जाए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*