घर में धातु का पिरामिड रखने से दूर हो सकते हैं वास्तु दोष

यूनिक समय, मथुरा। हम यहां आपको पिरामिड से जुड़े कुछ ऐसे वास्तु उपाय बता रहे हैं जो न सिर्फ आपके घर को बुरी नजरों से बचाएंगे, बल्कि आपकी बुरी आदतों को भी दूर करेंगे।

पिरामिड कई बुरी आदतों को छुड़ाने में प्रभावी होते हैं। अगर आपमें कोई बुरी आदत है तो अपने कमरे के उस कोने में पिरामिड रखें जहां आप सबसे ज्यादा वक्त गुजारते हैं। बस ध्यान रखें कि इसे नियमित रूप से साफ करें ताकि इस पर धूल-गंदगी ना जमें। गंदगी जमा होने से इससे निकलने वाली सकारात्मक ऊर्जा बाधित होती है और इसका प्रभाव कम हो जाता है।
अगर परिवार के सदस्य बार-बार बीमार पड़ रहे हैं तो समझ लीजिये कि आपके घर में कोई न

कारात्मक ऊर्जा है। पिरामिड सकारात्मक ऊर्जा का एक स्रोत है। इसलिये ऐसी परिस्थिति में घर में पिरामिड स्थापित करें। यह सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाहित कर आपके घर में एक संतुलित और सकारात्मक माहौल बनाएगा जो परिवार के हर सदस्य को मानसिक और शारीरिक रूप से भी स्वस्थ रखेगा।

बच्चों का पढ़ाई में ध्यान ना लगता हो, तो उनके कमरे में पिरामिड रखें। ध्यान केंद्रित ना होना कई बार वास्तु दोषों के कारण भी होता है, लेकिन हर वास्तु दोष को आप समझ नहीं पाते और उसका उपाय ना करना ऐसी परेशानियां खड़ी करती हैं। पिरामिड से निकलने वाली शक्तिशाली किरणें इन दोषों को दूर कर बच्चों को बेकार और ध्यान भटकाने वाली सोच से दूर रखती है।

पिरामिड आपके घर की लगभग हर समस्या दूर कर सकता है। घर में जहां जेनरेटर, वॉशिंग मशीन, फ्रिज जैसे भारी इलेक्ट्रॉनिक्स सामान या मशीनें रखी हों, ऐसे स्थानों पर भारी मात्रा में इलेक्ट्रिकल ऊर्जा उत्पन्न होती है जो मानसिक अशांति और कई प्रकार के वास्तु दोष उत्पन्न करती है। पिरामिड इन ऊर्जाओं को संतुलित रखने में मदद करता है।

ऑफिस या फैक्ट्री के रिशेप्सन पर वास्तु-उपाय के रूप में पिरामिड रखा जाये तो इसका सकारात्मक प्रभाव वहां काम करने वाले हर कर्मचारी और वहां होने वाले हर कार्य पर पड़ता है। इससे आपको कई तरह के व्यवसायिक लाभ भी मिल सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*