वेटनरी विश्व विद्यालय का नवम् दीक्षांत समारोह 28 को

डा. पाण्डे को समर्पित जल, जलवायु की प्रयोगशाला का होगा उद्घाटन
— 15 मेधावी सहित 94 को मिलेंगे पदक

मथुरा। उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान का नवम दीक्षांत समारोह 28 अगस्त को आयोजित होगा। इसमें 94 छात्र एवं छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगीं। समारोह में 15 मेधावी छात्रों को पदक भी वितरित किये जाएंगे। दीक्षांत समारोह से पूर्व विष्वविद्यालय में नवनिर्मित डा. एम.डी. पाण्डे मेमोरियल जल व जलवायु प्रयोगशाला का भी उद्घाटन किया जाएगा।
उक्त जानकारी सोमवार को दुवासु के कुलपति प्रो. जी.के. सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में दी। डा.सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के इस भव्य समारोह के मुख्य अतिथि आईसीएआर के पूर्व डीजी व डेयर सचिव डा.मंगला राय होंगे। अध्यक्षता विश्वविद्यालय की कुलाधिपति व उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगीं। गेस्ट आॅफ आनर में पशुधन एवं मत्स्य मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण एवं पूर्व कुलपति प्रो. एस.के. गर्ग होंगे। मिलने वाली डिग्रियों में 40 एमवीएससी, 10 बीएससी बायोटेक, 28 एमवीएससी, चार एमएससी बायोटेक, आठ पीएचडी, चार पीएचडी बायोटेक के छात्र एवं छात्राएं षामिल है। कुलपति ने बताया कि मिलने वाले 15 पदकों में बीवीएससी एण्ड एएच के आठ, बीएससी बायोटेक के तीन, एमवीएससी के तीन एवं एमएसी बायोटेक का एक छात्र शामिल होगा। समारोह प्रातः दस बजे से शुरू होकर एक बजकर 48 मिनट तक चलेगा।
प्रो. सिंह ने बताया कि आगामी सत्र से काॅलेज आफ फिशरीज की शुरूआत भी होगी। इसमें पहले अण्डर ग्रेजुएट कोर्स में चार वर्षीय बीएफएससी की डिग्री प्रदान की जाएगी। काॅलेज आफ डेयरी साइंस भी अभी प्रौसेस में है। यह भी जल्द शुरू हो जाएगा। इस मौके पर कुलसचिव प्रो.पी.के. शुक्ला, ओएसडी डा.मुकुल आनंद आदि उपस्थित थे।
बाक्स
कार्यक्रम की सफलता को समिति बनाई
मथुरा। दीक्षांत समारोह को सफल बनाने के लिए समितियां गठित की गईं हैं। इसमें डीन वेटरिनरी काॅलेज डा. एस.के. गर्ग, डीन बायोटेक डा.राकेश निगम, वित्त अधिकारी सुशील कुमार, सीओई डा.दया शंकर, निदेशक शोध डा.अतुल सक्सेना, निदेशक प्रसार डा.सर्वजीत यादव, संपत्ति अधिकारी, निदेशक फाम्र्स डा.अजय प्रकाश, निदेशक क्लीनिक डा.आर.पी. पाण्डे, उप कुलसचिव डा.ब्रजेश यादव व अन्य शिक्षक एवं कर्मचारियों को रखा गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*