जब पार्क में खेलते बच्चे ने लकड़ी समझकर जिंदा सांप को उठा लिया, वीडियो वायरल

वाशिंगटन। सांप से अपने बच्चों को कौन मां-बाप दूर नहीं रखना चाहता। लेकिन क्या हो जब आपका एक साल का बच्चा खेलते हुए अचानक हाथ में एक जिंदा सांप उठा ले। ऐसा ही वाकया बीते दिनों गार्डन में खेल रहे बच्चे के साथ पेश आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये बच्चा पहले हाथ में लकड़ी पकड़े हुए है लेकिन अचानक उसे फेंककर पास ही गार्डन में मौजूद सांप को उठा लेता है।

द सन के वीडियो के मुताबिक बच्चे और परिवार की पहचान स्पष्ट नहीं है लेकिन वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि ये किसी गार्डन या पार्क का है। वीडियो में बच्चा पालतू कुत्ते के साथ खेल रहा है और अचानक इसी दौरान घास में मौजूद एक सांप को लकड़ी समझकर उठा लेता है। इस दौरानये वीडियो बच्चे का पिता ही अपने फोन पर शूट कर रहा होता है और बच्चे के हाथ में सांप देखकर काफी घबरा जाता है। हालांकि बच्चे के इस तरह उठा लेने से सांप भी चौंक जाता है।

हालांकि पिता तेजी दिखाते हुए बच्चे के हाथ से सांप लेकर फेंक देता है। वीडियो में मौजूद कुत्ता भी सांप को लकड़ी समझकर पास जाता है लेकिन डरकर पीछे हट जाता है। वीडियो में मौजूद सां किस प्रजाति का है या फिर जहरीला था या नहीं ये स्पष्ट नहीं हैं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी लोग शेयर कर रहे हैं। ट्विटर पर मौजूद एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि इसलिए ही बच्चों को अकेले पार्क में खेलने देना नहीं चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*