बेंगलुरु. भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान वनडे में 9000 रन पूरे किये. रोहित शर्मा 9000 वनडे रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं. रोहित ने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए 217 पारियां खेली.
सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 194 पारियों में ये कारनामा किया था. इसके बाद 208 पारियों के साथ एबी डिविलियर्स हैं.
दिलचस्प बात ये है कि रोहित शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बेहद धीमे अंदाज में की थी. रोहित ने 82 पारियों में 2000 वनडे रन पूरे किए थे. वो 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे सबसे धीमे भारतीय खिलाड़ी थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने रनों का अंबार लगा दिया और बेहद तेजी से उन्होंने अगले 7 हजार रन बनाए.
रोहित सबसे तेजी से 3 हजार रन बनाने के मामले में 92वें नंबर थे. 4 हजार रनों में वो 57, 5 हजार रनों में वो 30वें नंबर पर थे. इसके बाद सबसे तेजी से 6 हजार रन बनाने के मामले में वो 15वें नंबर पर रहे. 7 हजार रन पूरे करते ही वो 5वें नंबर पर आ गए. सबसे तेज 8 हजार रन बनाने के मामले में वो चौथे नंबर पर आए. अब रोहित शर्मा 9 हजार रन बनाने के मामले में दुनिया में तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं.
बता दें रोहित शर्मा ने सिर्फ 135 पारियों में 7000 रन ठोक दिए हैं. रोहित शर्मा जिस तेजी से रन बना रहे हैं, उसे देख ये लग रहा है कि वो जल्द ही विराट कोहली के करीब पहुंचेंगे और उन्हें कड़ी टक्कर देंगे. बता दें विराट कोहली फिलहाल 11 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं.
Leave a Reply