देखें वीडियो। ऐसी फैशन जो दूसरों को संभालनी पड़ रही है अभिनेत्रियां की ड्रेस

नई दिल्ली। मुंबई में बुधवार रात आईफा अवॉर्ड्स (IIFA Awards 2019) में सितारों ने जमकर जलवा बिखेरा। इस दौरान हर अभिनेता डैशिंग लगा तो वहीं हर अभिनेत्री एक से बढ़कर एक खूबसूरत लगीं। आईफा में शामिल होने के लिए किसी एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी थी तो कोई गाउन में नजर आईं, लेकिन कई अभिनेत्रियां ऐसी भी थीं जो अपनी ड्रेस से परेशान हो गईं।

वैसे ऐसा अक्सर होता है जब अभिनेत्रियां ऐसी ड्रेस पहन लेती हैं कि उसे संभालने में उन्हें पापड़ बेलने पड़ जाते हैं। आईफा अवॉर्ड्स की शाम में भी कुछ ऐसा ही हुआ। दीपिका से लेकर आलिया तक हम आपको बताते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने ऐसी ड्रेस पहनी कि उसे संभालने के लिए उन्हें और लोगों की मदद लेनी पड़ गई।

दीपिका पादुकोण आगे-आगे, ड्रेस पीछे-पीछे

आईफा में दीपिका पर्पल कलर के गाउन में पहुंची थीं। इस ड्रेस में एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस लग रही थीं, लेकिन उनकी ड्रेस इतनी बड़ी थी कि उसे संभालने के लिए दो लोगों ने उनकी मदद की। इसका वीडियो में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आलिया भट्ट का बड़ा गाउन

आलिया भट्ट भी अवॉर्ड फंक्शन में पीच कलर की ड्रेस में पहुंचीं। ग्रीन कारपेट पर एंट्री करते हुए आलिया का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपनी ड्रेस को बार-बार संभालती हुई नजर आ रही हैं। आलिया की गाउन इतनी लंबी थी बार-बार उनके पैर के नीचे आ रही थी। इसके बाद किसी और ने एक्ट्रेस की ड्रेस संभाली।

उर्वशी रौतेला की ड्रेस को लड़की ने संभाला

उर्वशी रौतेला अवॉर्ड फंक्शन में क्रीम कलर की ड्रेस में पहुंची थीं। उनकी एक फोटो सामने आई है जिसमें एक लड़की उनकी ड्रेस संभालते हुए नजर आ रही है।

गाउन संभालती दिखीं सारा अली खान

सारा अली खान आईफा में ऑफ व्हाट कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। इस ड्रेस में वो एकदम बार्बी डॉल लग रही थीं। लेकिन उनकी ड्रेस इतनी बड़ी थी की उसे संभालने के लिए उन्हें एक और शख्स की जरूरत पड़ गई।

हाई हील्स ने किया स्वरा भास्कर को परेशान

आईफा में स्वारा भास्कर व्हाइट कलर की ड्रेस में पहुंची थीं। स्वरा अपनी ड्रेस में तो काफी कम्फर्टेबल थीं, लेकिन वो अपनी हाईहील्स से परेशान हो गईं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*