स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ में उर्मिला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वंदना विठलानी इन दिनों राखियां बना रही हैं. पिछली बार वो जी टीवी के सीरियल ‘हमारी बहु सिल्क’ में नजर आईं वंदना ने नया काम शुरू किया है. हमारी बहु सिल्क वो ही सीरियल है, जिसकी कास्ट और क्रू को अब तक कोई पेमेंट नहीं मिली है.
नाग पंचमी महिलाएं क्यों मनाती हैं, जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा!
आज तक के साथ खास बातचीत में वंदना ने बताया कि महीनों बीत गए आवाज उठाए हुए लेकिन हमारी बहु सिल्क के प्रोड्यूसर्स के कानों में जूं तक नहीं रेंगी है. अगले हफ्ते बोल-बोलकर अब तक वो टालते आए हैं. एक तरफ वंदना विठलानी पेमेंट ना मिलने की लड़ाई लड़ रही हैं तो वहीँ दूसरी तरफ इस लॉकडाउन में उन्होंने अपनी क्रिएटिविटी को बाहर निकाला और अंक ज्योतिष के आधार पर राखी बनाना शुरू किया. उन्होंने कहा, ”एक एक्टर होने के साथ-साथ मैं एक न्यूमेरोलॉजिस्ट भी हूं. तो मुझे लगा कि ये एक अलग रास्ता है लोगों के जीवन में समृद्धि, प्रचुरता और खुशियां लाने का. जिनको भी राखी भेजनी हैं भाई या भाभी, उनका नाम और जन्मदिन की तारीख लेकर हमारे अंक ज्योतिष शास्त्र के हिसाब से जो कैलकुलेशन होते हैं उसके हिसाब से जो राखी में कलर्स लगने हैं वो कलर्स देकर मैं राखी अपने हाथों से बनाती हूं.
सरकार का बड़ा फैसला: COVID-19 संबंधित नियम तोड़ने पर दो साल जेल और एक लाख जुर्माना, जाने पूरे नियम
इसपर मुझे लोगों ने बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स दिया है, जबकि ये मैं पहली बार कर रही हूं. लोग खुश हैं, मुझसे राखी बनवा रहे हैं और उनके लिए राखी बनाने में मुझे भी बहुत खुशी मिल रही है. एक राखी बनाने में मुझे आधा घंटा से 45 मिनट तक लगता है और राखियों की कीमत मैंने पैटर्न के हिसाब से रखी है.” कीमत की बात करें तो वंदना ने राखियों की कीमत कम रखी है. 51 रुपये से 75 रुपये तक की कीमत की राखियां है जो अंक ज्योतिष के आधार पर बनाई गईं हैं. इसमें मूलांक, भाग्यांक और नामांक की गणना होती है और नामांक को सौभाग्य अंक भी कहा जाता है. वंदना ने बताया की न्यूमेरोलॉजी में अंकों का विशेष स्थान होता है. इसमें हर व्यक्ति का एक अंक स्वामी होता है जिसके द्वारा उसके भाग्य का आंकलन किया जाता है. उसके करियर, व्यवसाय, नौकरी, प्रेम और जीवन की हर छोटी बड़ी बात ये अंक स्वामी ही तय करता है. इसको ध्यान में रखते हुए वंदना ने अंक ज्योतिष वाली राखियां बनानी शुरू की.
राजस्थान: SC का हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार, फिर होगी सोमवार को सुनवाई
आजतक के साथ बातचीत में वंदना ने ये भी बताया कि जहां एक तरफ सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो गई है वहीं इन दिनों वो शोज की शूटिंग में बिजी हैं. उन्होंने कहा, “अभी मेरे पास कंटीन्यूटी वाला कोई शो नहीं है, जो मैंने लास्ट शो में काम किया था वो दिसंबर में बंद हुआ और उसके बाद कुछ ऑडिशंस दिए थे पर तब तक ये कोरोना की सिचुएशन आ गई और सब कुछ रुक गया. तो फिलहाल मैं दंगल चैनल के शो ‘क्राइम अलर्ट’ में एपिसोडिक कर रही हूं.
यहां पर भी हम सब बहुत अच्छे से प्रीकॉशन्स ले रहे हैं, सनीटाइजेशन, मास्क और हाथ धोना इन सबका ख्याल रख रहे हैं और जो नाश्ता भी आता है वो फ़ूड पैकेट में आता है और सब चीज की सुविधा की गई है यहां पर.”
Leave a Reply