जब कैबिनेट मंत्री को गिरिराज परिक्रमा अंधेरे में लगानी पड़ी

मथुरा। एक ओर एनजीटी गोवर्धन में परिक्रमा​र्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार को निर्देश दे रही है। वहीं जनपद के मथुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्रीकांत शर्मा  प्रदेश की योगी सरकार में ऊर्जा मंत्री हैं। उसके बाद यहां पर विद्युत कटौती थमने का नाम नहीं ले रही है। गत दिवस गोवर्धन में गिरिराज महाराज की सप्तकोसी परिक्रमा लगाने पहुंचे प्रदेश के पशुपालन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी को अंधेरे में परिक्रमा टॉर्च की रोशनी में लगानी पड़ी। जिससे जनपद की विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था की कलई खुलकर सामने आ गई। यह नहीं इसका ​वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिस पर लोगों ने जमकर श्रीकांत शर्मा की कार्य शैली पर कटाक्ष किये।
एक व्यक्ति ने कहा कि शर्माजी क्या विद्युत विभाग पर लगाम नहीं है जो तुम्हारी गृह तहसील गोवर्धन को भी विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ऐसे मंत्री पद से क्या लाभ। सरकार के दूसरे मंत्री को अंधेरे में परिक्रमा लगानी पड़े। यहां लाखों श्रद्धालु परिक्रमा लगाने हर माह आते हैं उसके बाद भी विद्युत आपूर्ति 24 घंटे नहीं मिल पा रही है। गोवर्धन निवासी एक व्यक्ति ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि गोवर्धन में मुश्किल से 14 घंटे ही विद्युत आपूर्ति मिल पा रही है। जिससे यहां आने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*