पूर्वांचल का एक ऐसा चेहरा जिसने लोगों के बीच अपना खौफ पैदा कर दिया था। वह दिनोंदिन और खतरनाक होता जा रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। नाम था श्रीप्रकाश शुक्ला…
लखनऊ: उत्तर प्रदेश का गोरखपुर जिला, जहां कुख्यात डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला ने महज 25 साल की उम्र में जुर्म की दुनिया में बादशाहत हासिल कर ली थी। तकरीबन 20 से ज्यादा मर्डर करने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला के जीवन को फिल्मी पर्दे पर भी उतारा जा चुका है लेकिन कोई भी उसकी कहानी को पूरा नहीं कर पाया। हर बार श्रीशुक्ला की कहानी कई खुलासों से अछूती रह गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि जिस गैंगस्टर ने 90 के दशक में पुलिस की नाक में दम कर रखा था, प्रशासन को उसकी शक्ल-ओ-सूरत के बारे में ही कोई जानकारी नहीं थी। सवाल यह था कि उसे तलाशा जाए तो कैसे। कहा जाता है कि जो तस्वीर मीडिया में सर्कुलेट की गई, उसमें चेहरा तो श्रीप्रकाश शुक्ला का है और बाकी शरीर बॉलिवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी का जोड़ा गया था।
गोरखपुर में वर्ष 1993, उस वक्त श्रीप्रकाश शुक्ला तकरीबन 20 वर्ष का था। एक रोज कॉलेज से लौटते वक्त बाजार में श्रीप्रकाश की बहन के साथ एक शख्स ने छेड़खानी कर दी। मास्टर पिता पुलिस के पास जाने की बात कहते हैं लेकिन शुक्ला खुद न्याय करने निकल पड़ता है। मारपीट के दौरान श्रीप्रकाश के हाथों शोहदे (वीरेंद्र शाही का आदमी) की हत्या हो जाती है। घटना के बाद हत्या को लेकर हंगामा शुरू होता है। इस घटना में नेता हरिशंकर तिवारी दिलचस्पी दिखाते हैं। फिर श्रीप्रकाश शुक्ला को बैंकॉक भेज दिया जाता है और जब वह वापस लौटकर आता है तो 20 साल का शुक्ला ‘भइयाजी’ बनने के लिए तैयार होता है। एनबीटी ऑनलाइन ने कुख्यात गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर करने वाले अधिकारी राजेश पांडेय से किस्से के हर एक पहलू को जानने की कोशिश की है।
70 के दशक में जेपी आंदोलन के बाद गोरखपुर यूनिवर्सिटी में दो छात्रगुट तैयार हुए थे। उन दो छात्र गुटों में से ब्राह्मण वर्ग का नेतृत्व हरिशंकर तिवारी कर रहे थे और ठाकुर वर्ग के नेता वीरेंद्र शाही बन गए थे। बाकी शाही और तिवारी एक दूसरे के धुर-विरोधी माने-जाते थे।
‘सूरजभान को गुरु मानता था श्रीप्रकाश’
राजेश पांडेय ने बताया, ‘बिहार के मोकामा से कभी निर्दलीय विधायक चुने जाने वाले सूरजभान सिंह की श्रीप्रकाश शुक्ला से गहरी दोस्ती थी या यूं कहें कि शुक्ला सूरजभान को अपना गुरु मानता था। पूर्वांचल के कई टेंडरों में वीरेंद्र शाही और हरिशंकर तिवारी का दखल होता था,जिसकी वजह से बिहार के सूरजभान को दिक्कत होती थी। हां, हरिशंकर तिवारी और वीरेंद्र शाही के बीच प्रतिद्वंद्विता भी मानी जाती थी। इसी दौरान गोरखपुर स्थित मामखोर गांव के रहने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला ने गोरखपुर में पहली बार वीरेंद्र शाही पर अटैक कर दिया। उस दौरान हमले में वीरेंद्र शाही बाल-बाल बच गया, घटना के वक्त श्री प्रकाश के साथ अनुज सिंह, सुधीर त्रिपाठी और सूरजनभान भी मौजूद था।’
उत्तर-पूर्व रेलवे का हेडक्वार्टर गोरखपुर हुआ करता था, जिसमें बिहार के भी कई स्टेशन आते थे। बिहार में आने वाले स्टेशनों से जुड़े कामों का भी टेंडर गोरखपुर मुख्यालय से ही निकलता। यह हरिशंकर तिवारी, वीरेंद्र शाही के लिए फायदे का सौदा था तो सूरजभान के लिए एक बड़ी मुसीबत। एक की चीज के लिए उसे चार चुकाने पड़ते थे।
आईपीएस पांडेय कहते हैं, ‘श्रीप्रकाश शुक्ला ने दूसरी बार भी वीरेंद्र शाही पर हमला किया लेकिन इस बार भी उसकी किस्मत बुलंद निकली। तीसरी बार वीरेंद्र शाही लखनऊ स्थित इंदिरा नगर में अपनी तथाकथित प्रेमिका के लिए किराए का मकान देखने अकेले ही निकला था क्योंकि वह नहीं चाहता था कि ड्राइवर या गनर को उसकी प्रेमिका के बारे में पता चले। तभी पहले से नजर रख रहे श्रीप्रकाश ने 1997 की शुरुआत में ही वीरेंद्र शाही को मौत के घाट उतार दिया।’ आईपीएस राजेश पांडेय ने बताया, ‘वीरेंद्र शाही की मौत के बाद हरिशंकर तिवारी खुद ही एक-एक कर रेलवे के टेंडर छोड़ने लगे थे। दरअसल, जहां पर टेंडर में सूरजभान को दिक्कत आती, उसे श्रीप्रकाश शुक्ला खत्म कर देता था।’
‘बीएसएनएल से मांगी गई थी मदद’
श्रीप्रकाश शुक्ला का एनकाउंटर करने वाले राजेश पांडेय बताते हैं, ‘शुक्ला काफी अय्याश किस्म का शख्स था। उसका कानपुर की रहने वाली एक महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो बाद में उस तक पहुंचने की कड़ी बन गया। इतना ही नहीं, वह उसे अपने साथ रखता था ताकि कहीं मकान लेने में दिक्कत न आए। पति-पत्नी सोचकर लोग मकान आसानी से दे देते थे। वह उसके साथ मारपीट भी करता था।’
‘शुक्ला की यह पहली मुठभेड़ थी’
श्रीप्रकाश शुक्ला ने लखनऊ में एक पुलिस इन्स्पेक्टर की भी हत्या की थी। इस सवाल के जवाब में राजेश पांडेय कहते हैं, ‘हां, उस दौरान सब इन्स्पेक्टर आरके सिंह एसपी सिटी का पेशकार था। उसे श्रीप्रकाश ने जनपथ के बाहर, दारुल सफा में कई गोलियां मारी थीं। दरअसल, 9 सितंबर 1997 सितंबर को पुलिस के साथ उसकी यह पहली मुठभेड़ थी।’ पुलिस अधिकारी पांडेय बताते हैं, ‘उस वक्त श्रीप्रकाश शुक्ला का फोन टैप करने के लिए बीएसएनएल से मिस्टर सरकार की मांग की गई थी। उन्होंने हमारी इस ऑपरेशन के दौरान काफी मदद की थी।’
श्रीप्रकाश शुक्ला हर उस बड़े चेहरे को खत्म करना चाहता था, जो उसकी बाहुबलीवाली छवि को और मजबूत करे। कुछ तो यह भी कहते हैं कि तत्कालीन मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की हत्या की सुपारी उसने ली ही नहीं थी। वह तो किसी और नेता को मारना चाहता था लेकिन अफवाह कल्याण सिंह के नाम की उड़ा दी गई।
राजेश पांडेय ने बताया, ‘शुक्ला का गुरु सूरजभान ही मन ही मन चाहने लगा था कि श्रीप्रकाश अब दुनिया को अलविदा कह दे। दरअसल,श्रीप्रकाश शुक्ला अपनी कमाई का कोई इन्वेस्टमेंट नहीं करता था। उसने तकरीबन पूरी रकम सूरजभान के पास ही रखी हुई थी। यही नहीं,एनकाउंटर से कुछ महीने पहले ही उसने सूरजभान के साथ मिलकर नेपाल में एक होटेल भी खरीदा था। श्रीप्रकाश शुक्ला की मौत के बाद पूरा पैसा सूरजभान के हिस्से आने वाला था।’ एके- 47 से लैस हो चुका श्रीप्रकाश शुक्ला का गैंग अब बहुत ही खतरनाक हो चला था। एसटीएफ श्रीप्रकाश शुक्ला के एक-एक मूवमेंट पर नजर रख रही थी। जहां एक ओर उसका फोन टैप किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर सुर्खियों के जरिए शुक्ला से गलतियों की उम्मीद की जा रही थी।
‘बीच सड़क कर दी थी हत्या’
डीआईजी राजेश पांडेय एक घटना का जिक्र करते हैं, ‘श्रीप्रकाश शुक्ला का दूर का बहनोई लखनऊ के हजरतगंज थाने में रहता था। शुक्ला ने उसे लॉटरी का काम शुरू कराया। हालांकि, तिवारी के इस बिजनस में अमीनाबाद का विवेक श्रीवास्तव आड़े आ रहा था। उसने लाटूशरोड में एक कॉम्प्लेक्स तैयार किया, जहां लॉटरी के कई काउंटर डाल दिए। साथ ही इस काम में कई लोगों को लगा दिया। श्री प्रकाश ने एक रोज उसे धमकी भी दी लेकिन विवेक श्रीवास्तव पर उस धमकी का कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद एक रोज विवेक श्रीवास्तव को श्रीप्रकाश शुक्ला ने लाटूशरोड में बीच सड़क तकरीबन 25 गोलियां मार दीं और उसे मौत की नींद सुला दिया।’
‘शुक्ला के सिर से बना ली पूरी तस्वीर’
पुलिस विभाग के अधिकारी के मुताबिक, ‘हमारे पास सबसे बड़ा सवाल था कि श्रीप्रकाश शुक्ला दिखता कैसा है, जिसका पता लगाने के लिए हम लखनऊ में उसके बहनोई के घर पर दबिश देने लगे। इसी दौरान श्रीप्रकाश की तस्वीर उसकी भांजी की बर्थडे पार्टी में मिल गई। इसमें सिर्फ उसका चेहरा ही नजर आ रहा था। यह बात 1997-98 की है। उस दौरान बॉलिवुड ऐक्टर-ऐक्ट्रेस के पोस्टकार्ड चले थे। मैंने श्री प्रकाश का चेहरे की तस्वीर लेकर सुनील शेट्टी के चेहरे के सामने रखने की कोशिश की। यह बिलकुल फिट बैठ गया। फिर मैंने एक फैक्स की दुकान पर फोटो एडिट कराई, तस्वीर निकलवाई।’
श्रीप्रकाश शुक्ला की एक भी तस्वीर पुलिस के पास नहीं थी। दरअसल, उसने कह रखा था कि जिसने भी उसकी तस्वीर पुलिस के पास पहुंचाई, वह उसे 24 घंटे के अंदर मार डालेगा। हालांकि, अचानक पुलिस को उसकी लंबी खोजबीन का नतीजा मिला और शुक्ला की तस्वीर तैयार हो गई।
पांडेय बताते हैं, ‘इसके बाद प्रतापगढ़ से तत्कालीन बीएसपी नेता ने श्रीप्रकाश को फोन कर बताया कि उसकी तस्वीर अखबार में निकली है। यह सुनकर श्रीप्रकाश हैरान रह गया। उसने एक लड़के को भेजा, जिसने श्रीप्रकाश तक तस्वीर पहुंचाई। यह देख वह और भी परेशान हो गया। इस चक्कर में उसने गोरखपुर के ही एक सोने-चांदी के तस्कर पर गोली चलवा दी। हालांकि, तस्कर वहां से नेपाल भाग निकला।’
‘अस्पताल के सामने कर दी थी हत्या’
सरेआम कत्ल करने वाला श्रीप्रकाश शुक्ला अब हड़कंप मचाने बिहार पहुंच चुका था। उसने बिहार में नंबर दो की हैसियत रखने वाले मंत्री बृज बिहारी प्रसाद की 13 जून 1998 को एक अस्पताल के सामने हत्या कर दी। इस हत्याकांड की वजह से चारों ओर हंगामा बरपा था, तभी खबर मिली कि श्रीप्रकाश ने यूपी के मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की 6 करोड़ रुपये में सुपारी ले ली थी। पुलिस ने सभी माध्यमों का इस्तेमाल करते हुए एक जाल बिछाया, जिसमें श्रीप्रकाश शुक्ला फंस गया।
‘एक सिम ने श्रीप्रकाश शुक्ला को फंसा दिया’
लंबे वक्त से श्रीप्रकाश एक ही सिम का इस्तेमाल करता रहा। उधर, एसटीएफ ने फोन से जानकारी निकालकर एक मास्टर प्लान तैयार कर लिया था। यही नहीं, एसटीएफ को गाजियाबाद में रहने वाली शुक्ला की प्रेमिका के घर का पता भी चल गया था। सिरदर्द बन चुके शुक्ला को निपटाने के लिए बड़ी उम्मीदों के साथ एसटीएफ ने जाल बिछाया और चप्पे-चप्पे पर हथियारबंद टीम तैनात कर दी। शुक्ला अनुज सिंह, सुधीर त्रिपाठी और भरत नेपाली के साथ एक सिएलो कार से गाजियाबाद पहुंचा। इसके बाद चारों ओर से घिर चुके श्रीप्रकाश और उसके साथियों को एसटीएफ ने मौत के घाट उतार दिया। इसी के साथ ही एक लंबे खूनी खेल के आतंक का अंत हो गया।
Leave a Reply