कांग्रेस में 18 साल रहे कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देने के बाद बुधवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद सिंधिया ने अपने समर्थकों का आभार जताते हुए भोपाल में एक रोड शो किया। आपको बता दें कि वह मध्य प्रदेश में राज्यसभा के लिए नामांकन कराने के लिए पहुंचे हैं। जब सिंधिया भोपाल में रोड शो करने के बाद बीजेपी के कार्यालय पहुंचे तो शिवराज सिंह चौहान ने उनको विभीषण कह दिया। आइए जानते हैं कि शिवराज के इस बयान पर सिंधिया ने क्या कहा।
ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल में रोड शो करने के बाद भोपाल में स्थित भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में गए, जहां पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। बीजेपी कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे। शिवराज ने सिंधिया को विभीषण कहते हुए कहा की, लंका ढहाने के लिए एक विभीषण की आवश्यकता होती है और आज ज्योतिरादित्य सिंधिया हमारे साथ हैं।
शिवराज के इस बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने लोगो के लिए बहुत काम किया है, मै गलत को गलत और सही को सही कहने में संकोच नहीं करता हूं। सिंधिया ने आगे कहा कि मै और शिवराज ऐसे नेता हैं जो गाड़ी में एसी नहीं चलाते है।
Leave a Reply