सबसे बड़ा सट्टा बाजार में मोदी की 260 से ज्यादा सीटें

नई दिल्ली। उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में लगभग सटीक भविष्यवाणी करने वाला और एशिया का सबसे बड़ा सट्‌टा बाजार कहलाने वाला फलौदी सट्‌टा बाजार के आकलन को एक बार फिर चुनावी नतीजों की भविष्यवाणी कहा जा रहा है. फलौदी सट्‌टा बाजार में मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी को लोकसभा चुनाव में 260 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. फलौदी सट्टा बाजार एक्सपर्ट की माने तो पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना के बालाकोट में एयर स्ट्राइक से मतदाताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्थित मजबूत हुई है. इसके चलते सट्‌टा बाजार ने केंद्र में अगली सरकार के लिए एनडीए पर बाजी लगाई है।
फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार केंद्र में अगली सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए की बनने वाली है. एनडीए के खाते में 310-320 सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। फलौदी के सट्‌टे में इस बार कांग्रेस को 70 से भी कम सीटें दी हैं. एयर स्ट्राइक के बाद के बदले माहौल का हवाला देते हुए बुकीज दावा करते हैं कि कांग्रेस इस चुनाव में 65-66 सीटों पर सीमट जाएगी।
सट्टा बाजार के ताजा अनुमान के अनुसार राजस्थान में 80 प्रतिशत यानी 20 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की बताई जा रही है. यहां की कुल 25 सीटों में 20 से अधिक पर बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया जा रहा है।
उपचुनाव के नतीजों के ठीक पहले फलौदी सट्टा बाजार ने राजस्थान की तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत के संकेत दे दिए थे जो सच साबित हुए. बता दें कि इस चुनाव के सट्‌टा बाजार भाव अभी सामने नहीं आए है लेकिन पिछली बार उपचुनाव में कांग्रेस के जहां 35 पैसे भाव चल रहे थे वहीं बीजेपी के 2 रुपए भाव मिल रहे थे। भीलवाड़ा की मांडलगढ़ सीट पर हुए उपचुनाव को लेकर फलौदी सट्टा बाजार में एक दिन पहले तक बीजेपी के भाव 4 से 5 रुपए तक पहुंच गए थे. जबकि कांग्रेस के भाव 8 से 10 पैसे थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*