विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर 12 प्रतिष्ठित स्थलों में शामिल

यूनिक समय, नई दिल्ली। करोड़ों भक्तों की आस्था वाली मंदिरों की नगरी आने वाले दिनों में स्वच्छता व साफ-सफाई के पुख्ता इंतजामों से चमचमाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देश की आइकॉनिक (प्रतिष्ठित) धरोहरों तथा आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक स्थलों को स्वच्छ पर्यटन स्थलों में बदलने की सोच के तहत जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण के तहत देश के 12 प्रतिष्ठित स्थलों को चुना है।

केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग ने स्वच्छता व साफ-सफाई के लिहाज से नए मानदंड स्थापित कर पर्यटकों को बेहतर सुविधा देने के लिए जिन एक दर्जन प्रतिष्ठित स्थलों का चयन किया है, उनमें उत्तर-प्रदेश के बांके बिहारी मंदिर, आगरा किले के अलावा महाराष्ट्र की अजंता की गुफाएं, मध्य प्रदेश का सांची स्तूप, राजस्थान का कुंभलगढ़ किला, जैसलमेर किला और रामदेवरा, हैदराबाद स्थित गोलकुंडा फोर्ट, ओडिशा के कोणार्क में स्थित सूर्य मंदिर,चंडीगढ़ का रॉक गार्डन, श्रीनगर की डल झील तथा पश्चिम बंगाल का कालीघाट मंदिर शामिल है। देश के महत्वपूर्ण धार्मिक, आध्यात्मिक व सांस्कृतिक स्थलों को साफ-सफाई व स्वच्छता की दृष्टि से बेहतर बनाकर न केवल इन स्थलों को चमकाया जा सकेगा, बल्कि यहां आने वाले सैलानियों की संख्या में भी वृद्धि की जा सकेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*