यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगल रहा हादसों के नाम

हुए दो हादसों में एक की मौत, आठ घायल
मथुरा। जनपद में यमुना एक्‍सप्रेस वे पर मंगलवार की भोर दो हादसों के साथ हुई। दो अलग- अलग हादसों में एक की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। पहला हादसा में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार तड़के आगरा से नोएडा की ओर सब्जी लेकर जा रहा आयशर कैंटर के साथ हुआ। हादसे में कैंटर चालक की मौके पर मौत हो गई और उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके कुछ देर बाद ही आगरा से नोएडा की ओर जा रही टाटा सफारी का टायक फट गया और कार सवार सभी छह लोग घायल हो गए।
यमुना एक्‍प्रेस वे पर मंगलवार तड़के आयशर कैंटर सब्जी लेकर नोएडा की ओर जा रहा था। थाना नौहझील क्षेत्र में माइल स्टोन 62 के समीप करीब दो बजे झपकी में अनियंत्रित होने पर कैंटर आगे चल रहे ट्रक में टकरा गया। जिससे कैंटर चालक संजय पुत्र अंगद निवासी लखपुरा थाना चंदपा जनपद हाथरस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसमें सवार महिपाल सिंह पुत्र रेवतीराम निवासी गांव अलीपुर एवं राजन लाल पुत्र श्रीचंद निवासी गांव अरोटा जनपद हाथरस घायल हो गए। हादसे की सूचना पर इंस्पेक्टर नौहझील सूरज प्रकाश शर्मा समेत पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। जहां कैंटर की केबिन में फंसे मृतक के शव एवं घायलों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मोरचरी एवं घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
दूसरी घटना में यमुना एक्सप्रेस वे पर मंगलवार सुबह आगरा से नोएडा की ओर जा रही टाटा सफारी कार का बलदेव क्षेत्र में टायर फट गया। जिससे बेकाबू कार कलाबाजी खाते हुए मिडियन रैलिंग छलांग कर दूसरे रोड पर जाकर पलट गई। हादसे में कार में सवार चालक समेत छह लोग घायल हो गए। यमुना एक्सप्रेस वे पर टाटा सफारी कार यूपी 51 एबी 1717 मंगलवार सुबह आगरा से नोएडा की ओर जा रही थी। थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 125 के समीप अचानक टायर फटने से कार बेकाबू हो गई और कलाबाजी खाते हुए मिडियन रैलिंग तोड़ते हुए दूसरे रोड पर जाकर पलट गई। जिससे उसमें सवार शिवकुमार पाल, शिवचरन यादव, ममता पाल, सुमित्रा एवं चंदन निवासी आवास विकास कालोनी बस्ती गोरखपुर घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पुलिस एवं एक्सप्रेस वे कर्मी पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिये एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*