यमुना एक्सप्रेस वे धू धू कर जली कार, बाल बाल बची पांच जिंदगी

 दिल्ली निवासी पांच लोग नोयडा होकर आगरा जा रहे थे
मथुरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसे रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यहां मंगलवार तड़के नोएडा से आगरा की ओर जा रही कार में आग लग गई। जिसे देख उसमें सवार लोग घबड़ा गए और जान बचाने को खिड़की खोल कर बाहर कूद गए। इस हादसे में सवार तो बच गए लेकिन कार जल कर खाक हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में लालगंज आजादपुर निवासी विजय कुमार पुत्र हर्षवर्धन एसेंट कार डीएल 8 सीटी 3602 में अपने परिवार के साथ मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस वे पर होकर भिंड जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार जनपद के थाना सुरीर क्षेत्र के अंतर्गत एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 90 के समीप सुबह करीब चार बजे चलती कार में धुआं उठने लगा। जिसे देख कर विजय कुमार ने कार को रोक लिया और नीचे उतर कर बोनट उठाया तो उसमें आग की लपटें उठ रहीं थी। जिसे देख वह घबड़ा गए और कार में आग लगने का शोर मचा दिया। जिसे सुन कार में बैठे परिवार के सदस्य आनन-फानन में खिड़की खोल कर बाहर की ओर कूद गए। उनके देखते-देखते कार आग का गोला बन धूं-धूं जलने लगी। वहां होकर निकल रहे दूसरे कार सवार रजनीश ने डायल 100 पुलिस को इसकी सूचना दी। कार में आग की सूचना पर पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। एक्सप्रेस वे की दमकल की मदद से आग को काबू में किया लेकिन तब तक कार जल कर खाक हो गई। आग लगने का कारण वायरिंग में शॉर्ट सर्किट बताया गया है। टोल चौकी इंचार्ज हरेंद्र मलिक ने बताया कि कार में बालक समेत पांच लोग सवार थे। जो दिल्ली से भिंड जा रहे थे। हादसे के बाद कार सवारों को दूसरे वाहन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।
———————————————

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*