यमुना एक्सप्रेस वे’: डबल डेकर बस को हाईजैक कर लिया, पुलिस महकमा में हड़कंप

ब्यूरो प्रमुख
यूनिक समय, मथुरा। सुरीर कोतवाली क्षेत्र में सवारी बनकर डबल डैक बस में घुसे लुटेरों ने दुस्साहिक ढंग से लूटपाट की घटना को अंजाम देकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचवा दिया। लूट की खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। इससे पहले लाखों रुपये की नकदी, जेवर समेत अन्य सामान लूटकर लुटेरे चंपत हो गए।

एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए कई टीम लगा दी गई हैं। एसएसपी ने बताया कि मध्य रात्रि के बाद यमुना एक्सप्रेस वे होते हुए दिल्ली से डबल डैक बस हमीरपुर की ओर जा रही थी। माइल स्टोन संख्या 88 के समीप बीच रास्ते में सवारियों के लालच में ड्राइवर ने बस को रोका।

यह बदमाश सवारी के रुप में बस में सवार हो गए। कुछ दूरी तक बस चलने के बाद बदमाशों ने बस कंडक्टर के साथ मारपीट कर सभी को आतंकित कर दिया। बदमाश बस में बैठी सवारियों से 1. 66 लाख रुपए, जेवर था मोबाइल लूट कर बड़े इत्मीनान के साथ उतरकर चले गए। ड्राइवर ने बस को टोल प्लाजा पर ले जाकर लूट होने की जानकारी दी।

मांट सर्किल के सीओ धर्मेंद्र चौहान समेत पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। आगरा से आईजी, मथुरा से एसएसपी समेत पुलिस अधिकारी पहुंच गए। सवारियोंं से बातचीत के दौरान पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सबूत के लिए फॉरेंसिंग एवं डॉग स्कॉट टीम को बुला लिया है।

एसएसपी के निर्देश पर जनपद में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। राया थाना प्रभारी निरीक्षक उत्तमचंद पटेल कस्वा प्रभारी अजय अबाना ने अलीगढ़- मथुरा मार्ग मांट तिराहे , सादाबाद- बलदेब तिराहों पर बैरियर लगाकर मय फोर्स के साथ चेकिंग अभियान चलाया। छोटे बड़े वाहनों की तलाशी ली गयी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*