भाजपा का वोटर चेतना अभियान शुरु होगा

यूनिक समय, मथुरा। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष निर्भय पाण्डेय ने कहा कि भाजपा के वोटर चेतना अभियान से पार्टी नये मतदाताओं को जोड़ेगी और मतदान के प्रति जागरूक करेगी। मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का महत्व युवा मतदाता को बताना होगा। उन्होने कहा कि इस अभियान के साथ घर-घर सम्पर्क का विशेष अभियान रहेगा।

जिला मीडिया प्रभारी सचिन चतुर्वेदी ने बतया कि बैठक से जनपद मे इस अभियान को सफल बनाने की रूप रेखा तैयार की गयी है । चार और पांच नवम्बर को विशेष अभियान रहेगा। 25 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक पार्टी द्वारा घर-घर सम्पर्क का विशेष अभियान चलेगा। सफलता की दृष्टि से वोटर चेतना अभियान के आकाश चौधरी को संयोजक व सुजान सिंह सह-संयोजक नियुक्त किया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*