
यूनिक समय, नई दिल्ली। रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘Saiyaara’ ने इन दिनों दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है। फिल्म के मुख्य कलाकार Ahaan Panday और Aneet Padda अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। इस सफलता का असर अब इन दोनों कलाकारों की सोशल मीडिया लोकप्रियता पर भी साफ नजर आ रहा है।
Mohit Suri के निर्देशन में बनी Saiyaara ने सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए पहले ही सप्ताह में Box Office पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की तारीफ सिर्फ दर्शकों से ही नहीं, बल्कि आलोचकों से भी मिल रही है। इस फिल्म में Ahaan Panday ने कृष कपूर और Aneet Padda ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, और दोनों के अभिनय की खूब सराहना हो रही है।
जहां फिल्म की रिलीज के बाद इसके Box Office Collection लगातार ऊपर चढ़ते जा रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर भी इसके कलाकारों की लोकप्रियता में भारी उछाल देखा गया है।
Instagram पर Followers में हुआ बड़ा उछाल
फिल्म के रिलीज से एक दिन पहले यानी 19 जुलाई को Ahaan Panday के Instagram पर करीब 6.24 लाख Followers थे। लेकिन 22 जुलाई तक यह संख्या बढ़कर सीधे 12 लाख हो गई, यानी सिर्फ चार दिनों में लगभग दोगुना इजाफा।
दूसरी ओर Aneet Padda की बात करें, तो 19 जुलाई को उनके Followers की संख्या 4.08 लाख थी, जो अब बढ़कर 11 लाख पार कर चुकी है। इससे साफ है कि दर्शकों ने सिर्फ फिल्म को ही नहीं, बल्कि उसके कलाकारों को भी दिल से अपनाया है।
Saiyaara की सफलता ने Ahaan और Aneet दोनों के करियर को जबरदस्त शुरुआत दी है। माना जा रहा है कि ये जोड़ी आने वाले समय में इंडस्ट्री में कई और हिट फिल्मों का हिस्सा बन सकती है।
डायरेक्शन, म्यूजिक, और अभिनय—हर पहलू से Saiyaara एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज साबित हो रही है। चार दिन में 105 करोड़ की कमाई के साथ, यह फिल्म 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्मों में शामिल हो चुकी है।
ये भी पढ़ें:- Saiyaara Movie Review: Ahaan और Aneet की लव स्टोरी ने जीता लाखों दर्शकों का दिल
Leave a Reply