
नई दिल्ली। कर्नाटक में 15 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती हो रही है। दोपहर तक सभी परिणाम आने की उम्मीद है। इन चुनावों के परिणामों से चार महीने पुरानी राज्य की भाजपा सरकार का भविष्य तय होगा। बता दें कांग्रेस और जेडीएस के 17 बागी प्रत्याशियों को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई जगह को भरने के लिए उपचुनाव हो रहे हैं। इन्हीं 17 विधायकों की बगावत के बाद एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली सरकार जुलाई में गिर गई थी। इन सीटों पर पांच दिसंबर को चुनाव हुआ था। जिसमें 67.91 प्रतिशत मतदान हुआ था। भाजपा ने पार्टी में शामिल हुए 16 में से 13 अयोग्य विधायकों को उनके संबंधित क्षेत्रों से टिकट दिया है। इसमें से 7 बीजेपी विधायकों का जीतना जरूरी है। जिन 15 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है उनमें 12 पर कांग्रेस और तीन पर जेडीएस का कब्जा था।
2 सीटों पर जीती BJP, 10 पर आगे, कांग्रेस ने मानी हार
कांग्रेस ने स्वीकारी हार
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि हमें इन 15 विधानसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के जनादेश से सहमत होना होगा. लोगों ने दलबदलुओं को स्वीकार कर लिया है. हमने हार स्वीकार कर ली है, मुझे नहीं लगता कि हमें निराश होना पड़ेगा.
Karnataka Congress leader DK Shivakumar on #KarnatakaBypolls results: We have to agree with the mandate of the voters of these 15 constituencies. People have accepted the defectors. We have accepted defeat, I don’t think we have to be disheartened. pic.twitter.com/UOLwXFASHt
— ANI (@ANI) 9 December 2019
बढ़त पर बीजेपी ने शिवसेना-NCP पर साधा निशाना
#Karnataka bypolls results trends:BJP leading in Hirekerur, Ranibennur,Yellapur,Chikkaballapur, Vijayanagara&Mahalaxmi Layout;Congress leading in Shivajinagar&Hunasuru; JDS leading in KR Pete&Yeshvanthapura,&Independent candidate SK Bachegowda leading in Hosakote,as per EC trends https://t.co/iQ1xPntas6
— ANI (@ANI) 9 December 2019
Leave a Reply