बेंगलुरु/ नागौर। मंगलवार का दिन अमंगलकारी साबित हुआ, जहां देश में अलग-अलग हुए भीषण एक्सीडेंट में 18 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा बेंगलुरु में सोमवार रात 3 बजे के आसपास हुआ, जहां एक ऑडी कार तेर रफ्तार में सड़क किनारे खड़े खंभे से जा टकराई। कार में सवार 7 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि दूसरा एक्सीडेंट नागौर जिले में ट्रक और क्रूजर के बीच हुआ, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। पढ़िए दोनों एक्सीडेंट के बारे में पूरी डिटेल…
दरअसल, पहला एक्सीडेट राजस्थान में नागौर के पास श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह हुआ। जहां एक तूफान जीप और ट्रेलर की भिंड़त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि जीप में सवार 18 सावारियों में से 11 की मौत हो गई। जबकि 7 गंभीर रुप से घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले लोग मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के रहने वाले थे। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं।
पहला हादसा: खून से लाल हो गई सड़क
नागौर जिले में हादसा होते ही हड़कंप मच गया, घंटों हाइवे पर लंबा जाम लगा रहा। जीप सवार मृतक लोगों के शव बीच सड़क खिलौने की तरह बिखरे पड़े हुए थे। एक्सीडेंट का मंजर इतना भयानक था कि घटनास्थल पर सड़क खून से लाल हो गई। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और लोगों को उठाकर नोखा के अस्पातल में भर्ती कराया गया। हालांकि यह एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसकी वजह का फिलहाल कोई पता नहीं चला है।
दूसरा हादसा: तीन लड़कियां और 4 लड़कों को आखिर दिन बना मंगल
यह भयानक एक्सीडेंट सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात 5 बजे के आसपास हुआ है। जहां स्पीड में चल रही ऑडी कार बेंगलुरु सिटी के पार कोरमंगला में एक सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। कार में 7 लोग सवार थे, जिसमें से किसी की जान नहीं बची। बताया जाता है कि मरने वालों में तीन लड़कियां और चार लड़के थे। जिनकी उम्र 20-30 साल के बीच बताई जा रही है।
हादसा इतना भयानक कि ऑडी के उड़ गए परखच्चे
राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ऑडी जैसी लग्जरी कार के परखच्चे उड़ गए। वह पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। एक्सीडेंट के बाद कोई नहीं कह पा रहा था कि यह ऑडी है। हादसे की सूचना मिलते ही तब तक अदुगोड़ी पुलिस स्टेशन से पुलिसकर्मी मौके पर तब तक सभी दम तोड़ चुके थे।
नशे में टल्ली था ड्राइवर..चरा सी चूक और मौत
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि ऑडी क्यू-3 कार के ड्राइवर शराब के नशे में था। जिस तरह से कार हादसे में सभी यंग लड़के-लड़कियां सवार थे, उसे देखकर लगता है कि यह लोग किसी हाईवे से पार्टी कर लौट रहे थे। रात के कारण सड़क खाली थी, इसलिए कार को तेज रफ्तार में दौड़ा रहे थे। लेकिन इसी बीच कार अचानक एक खंबे में जा टकराई।
Leave a Reply