खाड़ी में अमेरिकी सैनिकों पर हुआ हमला तो ऐक्‍शन में अमेरिका

तेलअवीव:  इजरायल और हमास में युद्ध के बीच अमेरिकी सैनिकों पर खाड़ी के कई देशों में ईरान समर्थकों के ड्रोन हमले के बाद अब अमेरिका ऐक्‍शन में आ गया है। अमेरिका ने अपने सबसे सफल फाइटर जेट एफ-16 को खाड़ी देशों में तैनात किया है। अमेरिकी फाइटर जेट सेंट्रल कमांड के इलाके में आने वाले किसी एयरबेस पर पहुंच गए हैं।

इससे पहले अमेरिका ने अपने दो परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर और कई जंगी जहाजों को इजरायल के पास भूमध्‍य सागर में तैनात किया था। यही नहीं अमेरिका ने अपने 2 हजार सैनिकों को भी इजरायल भेजा है। इसके अलावा थॉड और पैट्रियाट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को भी खाड़ी देशों में तैनात किया गया है।

अमेरिका का कहना है कि गाजा की जंग को देखते हुए अपने सैनिकों की रक्षा के लिए इन हथियारों की तैनाती कर रहा है। इजरायल पर हमास के हमले के बाद ईरान समर्थित मिलिशिया ने 1 दर्जन से ज्‍यादा बार अमेरिकी सैनिकों पर हमला किया है।

इजरायल के लिए अमेरिका ने भेजा हथियारों का जखीरा

प्रवक्‍ता ने कहा कि इन हमलों को ईरान के प्रॉक्‍सी संगठनों और आखिर में ईरान की ओर से समर्थित हैं। इन खतरों को देखते हुए अमेरिका ने अपने सबसे घातक परमाणु एयरक्राफ्ट कैरियर और थॉड तथा बड़ी तादाद में पैट्रियट मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम को इस इलाके में तैनात किया है। अमेरिका ने अब न्‍यूजर्सी से अब एफ-16 फाइटर जेट को भी खाड़ी देशों के लिए भेज दिया है। यही नहीं बड़ी तादाद में सैनिकों को भी बिल्‍कुल तैयार हालत में रहने के लिए कहा गया है। अमेरिका का कहना है कि इजरायल पर हमले के बाद वह अपने सैनिकों की रक्षा के लिए यह कदम उठा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*