यमुना एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसा

यूनिक समय, सुरीर (मथुरा)। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादस में एयरफोर्स एक अफसर की पत्नी को जान गंवानी पड़ गई। मौत की खबर से परिवार स्तब्ध रह गया। पुलिस के मुताबिक जिला जगतसिंहपुर (उडीसा) के गांव विकीपुर निवासी देवीप्रसाद मिश्रा दिल्ली में एयरफोर्स में जूनियर वारंट अफसर के रूप में तैनात हैं।

वह पत्नी किसलाया मिश्रा और बेटियां जिज्ञासा व अदम्य के साथ आज सुबह आई 10 कार में दर्शन के लिए मथुरा-वृंदावन जा रहे थे। बेटियों को लघुशंका आने पर उन्होंने सुरीर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 80 के समीप तेहरा अंडरपास पुल पर कार रोक ली। लघुशंका कराने के लिए उनकी पत्नी कार से उतर कर गई।

देवीप्रसाद मिश्रा भी कार से उतर कर थोड़ा आगे जाकर टहल रहे थे। इस दरम्यान पीछे से आई ओरा कार ने उनकी कार में टक्कर मार दी। परिणामस्वरुप कार के पास खड़ी पत्नी किसलाया अंडरपास पुल नौहझील रोड पर गिर पड़ीं और कार की चपेट में आने से दोनों बेटियां भी घायल हो गईं।

टक्कर मारने वाली कार में सवार श्रीमती नर्मता निवासी परी चौक नोएडा, भूरा निवासी एदलपुर थाना सादाबाद और कौशल किशोर निवासी कैलाश नगर फिरोजबाद भी घायल हो गए। सुरीर इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव और टोल चौकी इंचार्ज धीरज कुमार पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। घायलों को सरकारी एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सीएचसी नौहझील भिजवा दिया था। डाक्टरों ने महिला किसलाया को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव का कहना है कि दुर्घटना के आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*