असम में 66 चाय बागान मजदूरों की जहरीली शराब पीने से मौत

नई दिल्ली। असम के गोलाघाट जिले शुक्रवार को ज‍हरीली शराब पीने से 66 चाय मजदूरों की मौत हो गई। वहीं कई अन्‍य मजदूर गंभीर हैं और उन्‍हें गोलाघाट सिविल अस्‍पताल और जोरहाट मेडिकल कॉलेज अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका है।
स्‍थानीय लोगों ने बताया कि यह घटना गुरुवार शाम को सलमारा चाय बागान में हुई। यहां पर कच्‍ची शराब पीने से चार महिलाओं की मौत हो गई। इसके बाद आंकड़ा बढ़ते-बढ़ते 66 तक पहुंच गया है. मरने वालों में कई महिलाएं भी हैं।
राज्य सरकार ने इस मामले में दो आबकारी अधिकारियों को जिम्मेदार पाया है और तत्काल कार्रवाई से दोनों को निलंबित कर दिया गया है। गोलाघाट के अतिरिक्त उपायुक्त धीरज ने बताया, पहले मरने वालों की संख्या 12 थी, लेकिन और लोगों के अस्पताल लाने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ गई। स्थानीय लोगों के अनुसार एस्टेट में गुरुवार रात कई लोगों ने एक दुकानदार से शराब खरीदकर पी थी। शराब में कोई जहरीला पदार्थ होने के कारण उनमें से कई लोग तुरंत बीमार पड़ गए।
बताया जा रहा है कि कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती नहीं हुए हैं। लोगों ने स्थानीय पुलिस और अवैध शराब विक्रेताओं में मिलीभगत होने का भी आरोप लगाया है। असम के आबकारी मंत्री परिमल शुक्ला बैद्य ने जांच के आदेश दिए हैं। शुक्लाबैद्य ने कहा, सरकार ने दो आबकारी अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार पाते हुए निलंबित कर दिया है। हमने अतिरिक्त आयुक्त संजीव मेढ़ी की अगुआई में आबकारी विभाग की चार सदस्यीय समिति को इसकी जांच करने का निर्देश दिया है।समिति को जांच रिपोर्ट तीन दिन में सौंपने का निर्देश दिया है।
खुमतई से बीजेपी विधायक मृणाल सैकिया ने बताया कि 100 से अधिक लोगों ने शराब पी थी और एक ही विक्रेता से खरीदे जाने का संदेह है। बीमार पड़े लोगों का इलाज कर रहे एक चिकित्सक ने बताया कि देशी जहरीली शराब पीने की वजह से ये मौतें हुईं और अस्पताल लाए गए ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*