मथुरा में आसमान से काली घटा बरसी

कार्यालय संवाददाता  
मथुरा। दोपहर के वक्त आसमान में छाई काली घटा कान्हा की नगरी में बरसी। लोगों को गर्मी से राहत महसूस हुई। पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान लोग इंद्रदेवता की कृपा पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। दोपहर के वक्त आसमान मेंं छाए  बादल शहर समेत कई इलाकों में बरसे। कहीं कम और कहीं अधिक।

श्रावण मास आधा निकलने वाला है। रविवार को हरियाली अमावस्या है। मंंदिरों में हरियाली तीज की तैयारियां शुरु हो गई है। हरियाली अमावस्या आने से पहले बारिश ने अपना असर दिखा दिया।  शुक्रवार को आसमान में छाए काले बादलों से लोगों को अच्छी खासी उम्मीद थी। काली घटाओं से लग रहा है कि आज झमाझम बारिश होगी, मनमुताबिक बारिश नहीं हुई। हां, इतना जरुर है कि शहर में करीब एक घंटे की बारिश से सड़कों पर पानी दिखाई दे गया। वृंदावन में बारिश हुई।

लोग पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान है। पूरा शरीर चिपचिपा सा हो रहा है। पंखा और कूलर अच्छी हवा फेंक नहीं रहे हैं। इस बीच विद्युत कटौती भी लोगों को रुला रही है। रात-दिन में विद्युत आपूर्ति कई बार गुल होती है तो लोगों की परेशानी बढ़ जाती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*