अक्षय कुमार की फिल्म केसरी लीक हुई, करोड़ों का हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली। बॉलीवुड में पाइरेसी किसी श्राप से कम नहीं है. हाल ही में इसके शिकार अक्षय कुमार हो गए हैं. अक्षय कुमार उन स्टार्स में से हैं जो कई बार पाइरेसी के खिलाफ खड़े हुए हैं और वीडियो जारी कर ऐसे साइबर क्राइम को सपोर्ट न करने की अपील भी कर चुके हैं लेकिन उनकी सारी कोशिशें नाकाम होती नजर आईं. उनकी इस साल की सबसे पहली फिल्म ‘केसरी’ ही सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. ये खबर वाकई चौंकाने वाली है क्योंकि लोग ये फिल्म धड़ाधड़ डाउनलोड कर रहे हैं.
बता दें अक्षय कुमार की फिल्म केसरी (Kesari) फिल्म 21 मार्च यानी कल ही रिलीज हुई है और पाइरेसी का शिकार हो गई है. रिलीज होते ही ये फिल्म एक वेबसाइट पर लीक कर दी गई है. बताया जा रहा है कि इसे ‘तमिलरॉकर्स’ नाम की वेबसाइट पर लीक किया गया है. ये वही वेबसाइट है जो पहले भी बॉलीवुड की कई फिल्में लीक कर चुकी है. वहीं हैरानी वाली बात ये भी है कि इस वेबसाइट पर लोग जाकर फिल्म डाउनलोड कर ऐसे दंण्डनीय साइबर क्राइम को सपोर्ट भी कर रहे हैं.
दिसंबर 2018 में रिलीज हुई फिल्म 2.0 को भी तमिल रॉकर्स ने रिलीज के दिन ही लीक कर दिया था. इस दौरान अक्षय कुमार ने ऐसे साइबर क्राइम को रोकने और इसके खिलाफ खड़े होने की अपील की थी. वहीं दूसरी तरफ विकी कौशल ने ‘उरी’ की रिलीज के बाद भी वीडियो जारी कर पाइरेसी के खिलाफ मुहिम शुरू की थी लेकिन पाइरेसी का शिकार होने से ‘उरी’ भी नहीं बच सकी.
बहरहाल, 21 मार्च को रिलीज हुई केसरी को काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से शानदार कमाई का सिलसिला बनाए हुए है. ‘केसरी’ ने 20 करोड़ की ओपनिंग दी है. अक्षय कुमार के साथ परिणिती चोपड़ा भी हैं. फिल्म का निर्देशन आनंद सिंह ने किया है. ये फिल्म 12 सितंबर, 1897 में हुए सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*