प्रेमी कहानी: पुलिस ने थाने में ही करवाई शादी, जानें क्या रही वजह

धूरी (संगरूर)।  थाने में अक्सर लोग विभिन्न मामलों की रिपोर्ट के लिए पहुंचते हैं, लेकिन थाना सिटी धूरी में एक प्रेमी जोड़ा विवाह के लिए पहुंच गया। लड़की के परिजन शादी के लिए राजी नहीं थे। एसएचओ ने प्रेमी जोड़े के पारिवारिक सदस्यों को बातचीत कर शादी के लिए राजी किया। दोनों की शादी किसी पुजारी या ग्रंथी को बिना बुलाए पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में ही थाने में करवाई गई। थाने में ही दूल्हा-दुल्हन की जयमाला हुई और एसएचओ समेत समूह पुलिस मुलाजिमों व पारिवारिक सदस्यों ने आशीर्वाद दिया।

धूरी के जनता नगर के 23 वर्षीय सरवेश कुमार ने बताया कि शहर की 21 वर्षीय ज्योति शर्मा से पिछले तीन वर्षों से उसका प्रेम संबंध है। लड़की के परिवार वाले उसे परेशान कर रहे थे। शनिवार को जब वह ज्योति को घर छोडऩे गया तो उसके (लड़की के) घरवालों ने उसे अपने पास रखने से इन्कार कर दिया। ऐसे में उसने ज्योति को भगाकर ले जाने के बजाय धूरी थाने में जाकर शिकायत कर दी।

पुलिस ने लड़के व लड़की के परिवार वालों को थाने में बुलाकर उन्हें समझाया। इसके बाद वो परिवार शादी के लिए राजी हो गए। एसएचओ दर्शन सिंह व पार्षद साधुराम सहित पुलिस की मौजूदगी में सरवेश कुमार व ज्योति शर्मा ने एक-दूसरे के गले में जयमाला डालकर शादी की। एसएचओ ने कहा कि दोनों परिवारों को बात कर राजी करवा लिया गया। विवाह होने की खुशी में पुलिस कर्मियों ने लड्डू बांटकर लोगों का मुंह मीठा करवाया।

थाने में विवाह बंधन में बंधने पर प्रेेेेमी जोड़ा भी काफी खुश नजर आया। नवविवाहित दंपती ने कहा कि वह अब अपना जीवन सुकून से जीना चाहते हैं। उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि पुलिस ने शादी के लिए परिवारों को राजी करवा दिया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*