कोरोना: एक्टिव केस में फिर इजाफा, देशभर के अस्पतालों में मॉक ड्रिल आज

covid 19

कोरोना के बढ़ते मामलों को देख केंद्र सरकार समेत राज्य सरकारें सतर्क हो गई हैं. तेजी से रफ्तार पकड़ रहे मामलों के बीच अस्पताल में तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज और कल देशव्यापी मॉक ड्रिल होगा. इसमें सरकारी और निजी दोनों प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों के भाग लेने की संभावना है. वहीं आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया झज्जर एम्स जायजा लेने जाएंगे.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने अस्पतालों में पूरे इफ्रास्ट्रक्चर को तैनात रहने और हॉटस्पॉट की पहचान करने की जरूस्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवियारत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, हमें सावधान रहना होगा. प्रिकॉशन लेने की जरूरत है घबराहट की जरूरत नहीं. जो मामले सामने आ रहे हैं इनमें कफ और कोल्ड या कोई वायरल इंफेक्शन है. मांडविया ने आगे कहा, देश के साथ-साथ पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना जिस तेजी से बढ़ रहा है उसके मद्देनजर हर नागरिक का फर्ज है कि मास्क, सैनेटाइजर और दूरी बना कर रखने की प्रैक्टिस पर अमल करें.

मांडविया ने सात अप्रैल को हुई समीक्षा बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों से अस्पताल जाने और मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने का अनुरोध किया था. केंद्रीय मंत्री ने उन्हें आठ-नौ अप्रैल को जिला प्रशासन और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ तैयारियों की समीक्षा करने की भी सलाह दी थी.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों और प्रधान एवं अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ हुई बैठक में मांडविया ने इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी (आईएलआई) तथा गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) मामलों की प्रवृत्तियों पर नजर रखकर, जांच तथा टीकाकरण बढ़ाकर और अस्पतालों में बेहतर बुनियादी ढांचा सुनिश्चित करके आपातकालीन हॉटस्पॉट की पहचान करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने जीनोम अनुक्रमण बढ़ाने के अलावा कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करने को लेकर जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*