फास्टैग से टोल कलेक्शन हुआ 80 करोड़ पार, एक दिन में हुए 50 लाख ट्रांजेक्शन

नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने कहा है कि फास्टैग के जरिये इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन अब रिकॉर्ड 50 लाख ट्रांजेक्शन के साथ 80 करोड़ रुपये प्रतिदिन पर पहुंच गया है. अब तक 2.20 करोड़ फास्टैग जारी किए जा चुके हैं. सरकार की घोषणा के बाद, थ्।ैज्ंह को सभी वाहनों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।

वाहनों को बिना किसी रुकावट हो रही आवाजाही- एनएचएआई ने एक बयान में कहा, फास्टैग के जरिये टोल संग्रह 24 दिसंबर, 2020 को पहली बार 80 करोड़ रुपये प्रतिदिन के आंकड़े को पार कर गया। फास्टैग लेनदेन 50 लाख प्रतिदिन के रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.। बयान में कहा गया है कि एक जनवरी, 2021 से वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य होगा। इसके मद्देनजर टोल प्लाजा पर वाहनों को बिना किसी रुकावट की आवाजाही के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। एनएचएआई ने कहा कि फास्टैग की वजह से राजमार्गों का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों के समय और ईंधन दोनों की बचत हो रही है। केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में हालिया संशोधन के साथ डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन मिला है।

यहां है उपलब्ध  फास्टैग देशभर में 30,000 पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) तथा अनिवार्य रूप से एनएचएआई के टोल प्लाजा पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा अमेजन, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील के जरिये फास्टैग को ऑनलाइन भी उपलब्ध कराया गया है. फास्टैग कार्यक्रम ने 27 जारीकर्ता बैंकों के साथ भागीदारी की है।

ऐसे करवाएं रिचार्ज- इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, वहीं से रिचार्ज करें जहां से इसे खरीदा गया है. इसका मतलब है कि इसे उसी बैंक से रिचार्ज कराना होगा, जहां से इसे खरीदा गया था. अगर ग्राहक दूसरे बैंक से रिचार्ज करता है, तो उस पर 2.5 फीसदी लोडिंग चार्ज लगेगा. यानी अगर आप 1,000 रुपये का रिचार्ज करते हैं, तो आपको 25 रुपये अधिक देने होंगे. इसके अलावा फास्टैग का रिचार्ज भारत बिल भुगतान प्रणाली, यूपीआई और पेटीएम के अलावा माई फास्टैग मोबाइल ऐप के जरिये भी किया जा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*