बरसाना में राधारानी मंदिर में लगे अवैध गोलक व स्कैनर हटाए

मंदिर परिसर में सिर्फ चार गोलक सेवायत की चार गोलक मंदिर रिसिवर की रहेंगी

बरसाना। कोर्ट के द्वारा नव नियुक्त पांच सदस्यीय रिसीवर की टीम नियुक्त होने के बाद पूर्व रिसीवर से चार्ज मिलने के बाद टीम ने एसडीएम व सीओ की मौजूदगी में कोर्ट का आदेश पालन करते हुए मंदिर परिसर में लगी अबैध गुल्लकों को व फोन पे, पेटीएम के स्क्रेनरों को शाम को मंदिर परिसर से हटा दिया गया।

लठामार होली की व्यवस्थाओं के विवाद के बाद सिविल कोर्ट ने राधा रानी मंदिर के व्यवस्था के लिए पांच सदस्यीय टीम नियुक्त करने के बाद। टीम ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ राधा रानी मंदिर जाकर मंदिर परिसर में अबैध धन उगाही को मंदिर के चौक व मंदिर के बहार दान पेटी लगा रखी थी।

नव नियुक्त टीम को सशर्त चार्ज मिलने ही पहली शर्त अबैध दानपेटी, व स्क्रेनरों पर कार्यवाही की गई। मंदिर रिसिवर प्रवीन गोस्वामी सुशील गोस्वामी ने बताया कि चार्ज मिलने के बाद कोर्ट के आदेशानुसार एसडीएम नीलम श्रीवास्तव व सीओ आलोक कुमार थाना प्रभारी अरविंद निर्वाल के साथ ईओ कल्पना बाजपेई, चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी के साथ मंदिर परिसर में लगीं अबैध गुल्लकों व फोन पे, पेटीएम,के लगे अबैध स्क्रेनरों को मंदिर परिसर से हटा दिया गया है। मंदिर परिसर में केबल आठ दानपेटी रहेंगी जिनमेँ चार सेवायत की व चार मंदिर रिसीवर की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*