Israel–Hamas fight: इजराइल ने 48 घंटे में तीन लाख सैनिक इकट्ठा किए, 700 मौतें- 2300 घायल

Israel–Hamas fight

यूनिक समय।  इजराइल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि अब तक 700 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है और 2300 से ज्यादा लोग घायल हैं। आईडीएफ ने कहा कि इजराइली नागरिकों के खिलाफ यह सबसे बड़ा हत्याकांड है। इजराइल डिफेंस फोर्सेस की प्रवक्ता मेजर लिब्बी वेस ने कहा कि हमने पिछले दो दिनों में जो कुछ देखा है, वह इजराइल के इतिहास में इजराइली नागरिकों के खिलाफ सबसे बड़ा हत्याकांड हैं। वहीं लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने कहा कि 2300 से ज्यादा लोगों को चोटें लगी हैं और 700 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि  इजरायल—हमास की लड़ाई में कैजुअल्टीज की संख्या बढ़ सकती है।

नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और वृद्ध लोगों को भी बनाया गया बंधक – Israel–Hamas fight

यह घटनाक्रम 7 अक्टूबर को तब शुरू हुआ, जब हमास ने दक्षिणी इजराइली शहर पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे। सोमवार की रात को आईडीएफ प्रवक्ता लिब्बी बेस ने कहा कि जो लोग हमास का सपोर्ट कर रहे हैं, हमास के हमले में उनका भी रोल माना जाएगा। हम जानते हैं कि ऐतिहासिक तौर पर ईरान हमास का सबसे मजबूत सपोर्टर रहा है। हमें विश्वास है कि हमास ने जो कुछ भी किया है, इसमें ईरान पूरी तरह से शामिल है। वहीं, बंधकों को छुड़ाने के सवाल पर बेस ने कहा कि हम इसे समझते हैं और आईडीएफ उन्हें वापस लाकर ही रहेगा। फिलहाल इस स्टेज पर हम बहुत ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं। कहा कि नागरिकों, महिलाओं, बच्चों और वृद्ध लोगों को भी बंधक बनाया गया है।

यह भी पढ़ेः -राहुल गांधी की फिसली जुबान, तो बीजेपी ने यूं ली चुटकी

गाजा पट्टी पर कब्जे के लिए इजराइल ने बीते 48 घंटों के भीतर 3,000,00 सेना जुटाई है। रियर एडमिरल रैंक के अधिकारी ने कहा कि हमने अलग-अलग रिजर्व की सेनाओं को बहुत ही कम समय में एक जगह इकट्ठा किया है। 1973 के बाद का यह सबसे बड़ा मोबलाइजेशन है। दूसरी तरफ इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हमने यह युद्ध शुरू नहीं किया है लेकिन  इस इजरायल—हमास की लड़ाई को खत्म हम ही करेंगे। पीएम ने कहा कि इजराइल पर हमला करने वालों को इसका अंजाम भुगतना होगा और हम एक-एक को खत्म करके ही रूकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*